New Delhi, 27 अक्टूबर . दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में पुरानी दुश्मनी के चलते एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले में Police ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पूरी घटना Sunday रात की है, जब 23 वर्षीय नितेश पर दो हमलावरों ने संयुक्त रूप से हमला बोल दिया. दिल्ली Police ने First Information Report संख्या 290/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तेजी से जांच शुरू कर दी है. स्थानीय खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के दम पर Police ने दोनों आरोपियों को मात्र कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया.
मृतक नितेश किशनगढ़ का निवासी था और इलाके में छोटे-मोटे कामों से गुजारा करता था. Police के अनुसार, हत्या के पीछे ढाई साल पुरानी रंजिश मुख्य कारण है. पुराने झगड़े में नितेश और उसके साथियों ने कथित तौर पर आरोपियों पर हमला किया था, जिससे वे अपमानित महसूस करने लगे. इस घटना के बाद आरोपियों ने बदला लेने की ठानी हुई थी, लेकिन उन्होंने तब कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. Sunday रात करीब 10 बजे, जब नितेश अकेला सड़क पर जा रहा था, तब आरोपी मोहित महलावत उर्फ मन्नू ने अपने सहयोगी लकी उर्फ तन्नू के साथ मिलकर उसे रोक लिया. दोनों ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गिरफ्तार पहला आरोपी मोहित महलावत उर्फ मन्नू (23 वर्ष) किशनगढ़ का ही निवासी है और बेरोजगार है. वह नितेश के साथ पुरानी दुश्मनी का शिकार था और इस घटना को अंजाम देने के लिए लंबे समय से साजिश रच रहा था. दूसरा आरोपी लकी उर्फ तन्नू (23 वर्ष) महरौली, दिल्ली का निवासी है. वह भी बेरोजगार है और नशे का आदी बताया जा रहा है. तन्नू मन्नू का करीबी साथी है और नितेश के साथ उसके भी पुराने झगड़े चले आ रहे थे. Police पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि वे बदले की आग में जल रहे थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया.
Police ने अपराध स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं. इनमें हत्या में प्रयुक्त चाकू, दोनों आरोपियों के खून से सने कपड़े और मृतक नितेश का मोबाइल फोन शामिल हैं. किशनगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में cctv फुटेज और गवाहों के बयानों का भी सहारा लिया जा रहा है. दोनों आरोपियों को 48 घंटे के अंदर अदालत में पेश किया जाएगा, जहां Police रिमांड की मांग करेगी. Police आगे की कार्रवाई कर रही है.
–
एससीएच
You may also like

छठ का प्रसाद खाता हूं तो ऐसे लगता है जैसे अमृत का स्वाद ले रहा हूं : सानंद वर्मा

360 लॉकर, करोड़ों रुपये और 125 फुट लंबी सुरंग… फिल्मों की` तरह रची गई पूरी साजिश, देश की बड़ी बैंक डकैती

वीर लचित सेना की गिरफ्तारियों के बाद असम के मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

भाजपा अध्यक्ष नड्डा का निर्देश- चक्रवाती तूफान 'मोंथा' से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटें कार्यकर्ता

बेहद शर्मनाक... अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने स्टाफ को बांटे ₹10,000! लोगों ने Big B की अमीरी पर निकाली खुन्नस




