New Delhi, 8 नवंबर . केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू Saturday को सऊदी अरब के जेद्दा शहर पहुंचे. उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर करना और हज 2026 की तैयारियों की समीक्षा करना है.
रिजिजू ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी यात्रा की जानकारी साझा की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर करने और हज 2026 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जेद्दा, सऊदी अरब पहुंचे. सऊदी अरब में India के राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान और जेद्दा में India के महावाणिज्य दूत फहद सूरी ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया.”
रिजिजू की यह यात्रा India और सऊदी अरब के बीच धार्मिक एवं कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. हर साल लाखों भारतीय मुस्लिम हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं, और द्विपक्षीय समझौता इस प्रक्रिया को सुचारू बनाने में सहायक होता है.
इस समझौते के तहत हज कोटे, यात्रियों की सुविधाएं, आवास, परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती है. हज 2025 के सफल आयोजन के बाद अब 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें कोविड के बाद की चुनौतियों और डिजिटल सुविधाओं को शामिल किया जाएगा.
जेद्दा एयरपोर्ट पर रिजिजू का स्वागत करते हुए भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान और महावाणिज्य दूत फहद सूरी ने पारंपरिक अरबी आतिथ्य का प्रदर्शन किया. रिजिजू ‘एक्स’ पर साझा की गई तस्वीरों में मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.
यात्रा के दौरान रिजिजू सऊदी अरब के हज एवं उमराह मंत्री तौफीक अल-रबिया से मुलाकात करेंगे. चर्चा में हज यात्रियों की संख्या बढ़ाने, ई-वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने और मक्का-मदीना में भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं पर फोकस होगा.
–
एससीएच/एएस
You may also like

मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव

Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण

पत्नी सेˈ बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल﹒

बिहार सत्य-अहिंसा की भूमि, यहां 'कट्टा' नहीं, विकास की सरकार चाहिए : एनडीए




