लखनऊ, 14 अगस्त . उत्तर प्रदेश विधानमंडल में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश पर Wednesday से सदन में चर्चा जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर बड़ा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सोती रही सरकार जागता रहा विपक्ष. विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट में चर्चा के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा.
उन्होंने सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव की दो वीडियो साझा की. जिसमें वह सो रहे हैं. वहीं एक वीडियो में विपक्ष जागते हुए दिखे. जिसमें सपा विधायक पंकज मालिक, कमाल अख्तर, फहीम, अतुल प्रधान, संग्राम यादव नजर आ रहे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि सोती रही सरकार, जागता रहा विपक्ष.भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये हैं, इसीलिए चौबीसों घंटे काम करने की बात कर रहे हैं. भाजपा सरकार बताए कि उसके मुखिया से लेकर मंत्री व कितने विधायक चौबीसों घंटे उपस्थित रहे. जनता 24 घंटे सदन चलाने के पीछे का तर्क पूछ रही है. दिन घटा के और घंटे बढ़ाकर सरकार क्या हासिल करना चाहती है. भाजपा कम-से-कम सदन को तो अपनी इवेंटबाजी से दूर ही रखे. रात भर जागकर भाजपाई खुद को क्या साबित करना चाहते हैं?
उधर, सदन में सपा की बागी विधायक पूजा पाल ने भाजपा राज में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की मैं Chief Minister का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी और ने नहीं सुनी.
उन्होंने कहा, “Chief Minister ने प्रयागराज में जीरो टॉलरेंस नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए. आज पूरा प्रदेश Chief Minister की ओर भरोसे से देखता है. ‘मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को Chief Minister ने मिट्टी में मिलाने का काम किया. मैंने तब आवाज उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता. जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया. “
उत्तर प्रदेश मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि ऐतिहासिक सदन चला है. सदन की परिचर्चा इतिहास के पन्नों में दर्ज की जाएगी. मंथन के बाद जो अमृत निकल रहा है, उससे विकास की गाथाएं लिखी जाएंगी और उससे हमारी आने वाली पीढ़ियां भी प्रभावित होंगी. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने यूपी विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चल रही चर्चा पर कहा कि 18 मंडल में अटल आवासीय विद्यालय खोलकर गरीब और कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है.
विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसी और देश ने आस्तीन के सांप नहीं पाले हैं लेकिन हमने कई आस्तीन के सांप पाले हुए हैं.
–
विकेटी/केआर
You may also like
Honor X7c 5G जल्द होगा लॉन्च, क्या ये सबसे पावरफुल बजट फोन बनेगा?
बिहार में 17 अगस्त से शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा, कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई
कुशाभाऊ ठाकरे की जीवन शैली और सिद्धांत भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
शिवपुरी में है भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ जी का एक मात्र मंदिर, 100 साल से भी पुराना है इतिहास
Google Search में मिलेगा AI का जादू, जानें कैसे करें इस्तेमाल