New Delhi, 7 अक्टूबर . केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल दक्षिण अफ्रीका में जी-20 ऊर्जा परिवर्तन मंत्रिस्तरीय बैठक में India का प्रतिनिधित्व करेंगे. बैठकों का दौर आज से शुरू हो रहा है और 10 अक्टूबर तक चलेगा.
यह बैठक दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलु नटाल प्रांत में जी20 की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है. बैठक में दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गज एक साथ एक मंच पर अपने विचार रखेंगे. बैठक में वैश्विक ऊर्जा के भविष्य को आकार देने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल “ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, किफायती और विश्वसनीय पहुंच” और “सतत औद्योगिक विकास” के सत्रों में शामिल होंगे. इन चर्चाओं का उद्देश्य किफायती, विश्वसनीय और टिकाऊ ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है. यह आर्थिक विकास और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
बैठक के दौरान Union Minister मनोहर लाल Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में India नवीकरणीय ऊर्जा की ओर कैसे तेजी से बढ़ा है, इस पर बात करेंगे. India ने अपनी कुल बिजली क्षमता का 50 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से उत्पन्न करके महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. India ने जो किया वह वैश्विक अपेक्षाओं से कहीं आगे है.
बयान में कहा गया है कि यह उपलब्धि स्वच्छ, हरित और अधिक लचीले ऊर्जा भविष्य के निर्माण के लिए India की मजबूत प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. साथ ही यह सुनिश्चित करती है कि विकास समावेशी और टिकाऊ बना रहे.
इस बैठक में India के मंत्री इस बात पर भी फोकस करेंगे कि ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन सबसे गंभीर वैश्विक चुनौतियों में से हैं. इसका असमान रूप से दुनिया के विकासशील देशों पर असर पड़ रहा है. विकासशील देशों को अक्सर संसाधनों और क्षमता की कमी का सामना करना पड़ता है.
Union Minister ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के विजन के अनुरूप, न्यायसंगत, किफायती और समावेशी ऊर्जा परिवर्तन प्राप्त करने के उद्देश्य से सहयोगात्मक वैश्विक प्रयासों के प्रति India की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराएंगे.
ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह (ईटीडब्ल्यूजी) और ऊर्जा परिवर्तन मंत्रिस्तरीय बैठक (ईटीएमएम) स्वच्छ, सुरक्षित और न्यायसंगत ऊर्जा प्रणालियों पर जी20 के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करेगी.
–
केके/वीसी
You may also like
Narendra Modi Wishes Vladimir Putin On His Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन पर जन्मदिन की दी बधाई, जानिए और क्या कहा
जन्मदिन विशेष : जब एक ही टेक में पूरा किया था मोना सिंह ने '3 इडियट्स' का इमोशनल सीन
मालदीव के विदेश मंत्री खलील से मिले भारत के रक्षा सचिव, सैन्य सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर हुई बात
अरविंद केजरीवाल ने एक एकड़ में फैला सरकारी बंगला लिया: वीरेंद्र सचदेवा
ईडी ने 1.34 करोड़ की संपत्ति आईडीबीआई बैंक को वापस लौटाई