गोरेगांव, 15 अगस्त . Mumbai के नेस्को में आइकोनिक स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स द्वारा प्रस्तुत और मैसूर द्वारा संचालित मेटियोरा डेवलपर्स वर्ल्ड पैडल लीग जारी है. भारत के सबसे तेजी से बढ़ते खेल पैडल को समर्थन देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां यहां पहुंच रही हैं. क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव भी कोर्ट पर चल रहे रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए शामिल हुए.
कपिल देव ने कहा, “सबसे पहले, मैं सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया, हम उनके लिए बहुत आभारी हैं.”
कपिल देव ने पैडल लीग को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि टीवी पर मैच देखने से सब कुछ आसान लगता है, लेकिन यहां आकर देखना एकदम अलग अनुभव है और वास्तविकता कहीं अधिक मुश्किल है. यहां हैंड-आई कॉर्डिनेशन का बेजोड़ खेल देखने के लिए मिलता है. कपिल देव ने कहा कि यह गेम भारत में अभी नया है. पैडल लीग ने इसे एक ऐसा मंच दिया है जिसकी इस खेल को दरकार थी. यहां आकर युवा प्रतिभा खुद को निखार सकती हैं और व्यक्त कर सकती हैं. कपिल देव ने इस गेम के एक दिन भारत में भी बहुत लोकप्रिय होने की उम्मीद जताई.
उन्होंने कहा, “पैडल एक अनोखा और थोड़ा अलग खेल है. मैंने कुछ मुकाबले टीवी पर देखे हैं, लेकिन जब मैदान पर आकर इसे देखा तो इसका अनुभव अलग ही रहा. यह खेल देखने में तो सरल लगता है, पर इसके खेलने की कठिनाई अपार है. भारतीयों के लिए यह खेल नया है, पर मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह खेल लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छुएगा और देश में इसकी तेजी से ख्याति बढ़ेगी.”
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले आयोजित करने को लेकर हरभजन सिंह ने कहा था कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.” इस पर जब उनसे पूछा गया तो कपिल देव ने बताया कि यह हरभजन सिंह का व्यक्तिगत विचार है और उन्हें इस विषय में अधिक जानकारी नहीं है.
कपिल देव ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद हुए बड़े हादसे पर भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “हादसे पर मैं बहुत दुख जताता हूं. ऐसे हादसे नहीं होने चाहिए, लेकिन जल्द से जल्द वहां सरकार काम कर रही है, लोगों को बचा रही है.”
–
एएस/
You may also like
मैदान से बिग बॉस तक: ऐसे 5 फेमस क्रिकेटर जिन्होंने रियलिटी शो में भी मचाया धमाल
आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए यूएस भारत के साथ मिलकर काम करेगा : अमेरिकी विदेश मंत्री
आगरा में शादी के झांसे में युवक से ठगी का मामला
कोरबा : महापौर ने किया निगम कार्यालय साकेत में ध्वजारोहण
Shri Krishna Janmashtami 2025 HD Images and Photos: हैप्पी जन्माष्टमी 2025 शायरी, तस्वीरें, कोट्स, SMS और शुभकामना संदेश