सुपरस्टार सलमान खान के सबसे छोटे भाई एक्टर व फिल्ममेकर सोहेल खान ने साल 1998 में सीमा सजदेह के साथ शादी की थी। उनके 2 बेटे निर्वान और योहान हैं। शादी के 24 साल बाद साल 2022 में वे अलग हो गए। कुछ समय पहले सीमा नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आई थीं। अब सीमा ने तलाक को लेकर खुलकर बात की है। सीमा ने जनिस सेकेरा को दिए इंटरव्यू में कहा कि पहले मैं अपने हर दर्द का जिम्मेदार सोहेल को ही मानती थीं, लेकिन अब मुझे लगता है कि कभी-कभी तलाक आदमियों के लिए ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि महिलाएं भावनाओं को संभालने में बेहतर होती हैं और अच्छे से संभाल भी लेती हैं।
अगर एक शादी में रोज झगड़े होते हैं और टेंशन बना रहता है, तो उसका असर बच्चों पर भी पड़ता है। जब घर में बार-बार बहस हो रही हो, तो बच्चों को भी वो प्यार नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए। अगर किसी रिश्ते में धोखा मिल भी जाए, तो वो हर बार ब्रेकअप की वजह नहीं बनता। अगर किसी से अफेयर हो भी गया, तो जरूरी नहीं कि रिश्ता खत्म हो जाए। हम इंसान हैं, हमसे गलतियां हो सकती हैं। मामला इस पर भी निर्भर करता है कि अफेयर किस तरह का था।
सोच में भी कोई और हो, तो भी वो एक तरह की चीटिंग है। रिश्ते को समझदारी और सोच के साथ संभालना चाहिए। रिश्ता तभी तक सही है जब आप एक-दूसरे के साथ हंस सकें। जिंदगी छोटी है, इसे खुशी से जीना चाहिए। जब आप साथ में हंसना छोड़ देते हो, तब रिश्ता खत्म हो जाता है। किसी को दोबारा पसंद करना जरूरी है, नफरत नहीं होनी चाहिए।

‘अगर चीजें ठीक नहीं हैं, तो दोनों को जिम्मेदारी लेनी पड़ती है’
सीमा ने आगे कहा कि शादी में अक्सर लोग बहुत कंफर्टेबल हो जाते हैं और तब वो छोटी-छोटी बातों को लेकर एक-दूसरे को कसूरवार ठहराने लगते हैं। अगर उस वक्त कोई मुझसे पूछता कि क्या गलती किसकी थी, तो मैं पूरी गलती सोहेल की बताती। लेकिन अब मैं समझती हूं कि रिश्ता दो लोगों का होता है। अगर चीजें ठीक नहीं हैं, तो दोनों को जिम्मेदारी लेनी पड़ती है।
तलाक एक इंसान को तोड़ता जरूर है, लेकिन कभी-कभी आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी होता है। अब मैं खुद को ज्यादा शांत और बैलेंस्ड महसूस करती हूं। अब मैं अपने बच्चों की खुशी और अच्छे भविष्य पर पूरी तरह ध्यान दे रही हूं। मैं एक नए रिश्ते में हूं और अपनी जिंदगी को नए सिरे से जी रही हूं, जहां मैं खुद को और अपने बच्चों को प्रायोरिटी देती हूं।
You may also like
निजी बैंकों के दमदार नतीजों के बाद 'निफ्टी बैंक' पर होगा निवेशकों का फोकस: एनालिस्ट
गरीबी को मारती है उड़द की दाल, बस शनिवार को कर लें ये खास उपाय, शनिदेव कर देंगे मालामाल ∘∘
त्रिची: प्रदूषित पानी पीने से 30 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती, 2 की मौत
शुभमन गिल पर स्लो ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके, एक बार जरूर आजमाए‹ ∘∘