जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर एक चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने दावा किया था कि उसे पहलगाम हमले की पहले से जानकारी थी। लेकिन जब दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो जो खुलासा हुआ, वह हैरान करने वाला था।
टेंपो चालक ने किया था फर्जी कॉल
दरअसल, बुधवार रात दिल्ली पुलिस को एक कॉल आई थी, जिसमें शकरपुर निवासी टेंपो चालक सुबोध ने यह दावा किया कि उसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पहले से जानकारी थी। पुलिस ने जब उस व्यक्ति से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि उसने शराब के नशे में फोन किया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूछताछ के बाद यह दावा निराधार पाया गया।
आरोपी की पहचान
पुलिस को कॉल करने वाला व्यक्ति सुबोध त्यागी पुत्र बीडी त्यागी, निवासी डी-56, द्वितीय तल, शकरपुर दिल्ली के रूप में पहचाना गया। उसकी उम्र 51 वर्ष है और वह शराब के नशे में था। सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार, यह फर्जी कॉल शराब के नशे में की गई थी।
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ♩
Firing Between Security Forces And Terrorists In Udhampur : उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी, एक जवान शहीद
BPL Ration Card: फ्री राशन सिर्फ इनको मिलेगा, नए नियम लागू!
VIDEO: हेनरिक क्लासेन ने मारा IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, 107 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद
पहलगाम हिंसा को मनोहर लाल ने बताया 'असहनीय', बोले- पाकिस्तान को दे रहे हम माकूल जवाब