भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार, 3 सितंबर को लगातार तीसरे दिन हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। सुबह के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 138.11 अंक (0.17%) की तेजी के साथ 80,295.99 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 36.90 अंक (0.15%) की बढ़त के साथ 24,616.50 अंकों पर ओपन हुआ।
हालांकि शुरुआती बढ़त ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। बाजार जल्द ही फिसल गया और लाल निशान में कारोबार करने लगा। निफ्टी इंडेक्स 24,550 अंकों के नीचे लुढ़क गया, जबकि बैंक निफ्टी और आईटी सेक्टर इंडेक्स पर भी दबाव बना रहा।
इससे पहले मंगलवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 206.61 अंक टूटकर 80,157.88 पर और एनएसई निफ्टी 45.45 अंक गिरकर 24,579.60 पर बंद हुआ था। वहीं, रुपया भी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे टूटकर 88.16 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया था।
कल के कारोबार में सेंसेक्स ने 80,761.14 का उच्चतम और 80,009 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 24,756.10 का उच्चतम और 24,522.35 का न्यूनतम स्तर दर्ज किया था। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में मुनाफावसूली कल की गिरावट का मुख्य कारण रही।
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और एलएंडटी नुकसान में रहे। वहीं पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों के शेयरों ने मजबूती दिखाई।
गौरतलब है कि आज से नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। बैठक में कर दरों में प्रस्तावित कटौती और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। निवेशकों की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं क्योंकि इसके फैसले का असर सीधे तौर पर बाजार की चाल पर पड़ सकता है।