बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में जांच के दौरान अहम खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग के कुल 5 शूटर इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। इनमें से दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं, जबकि दो अन्य की तलाश अभी जारी है।
वारदात में पांच शूटर शामिल
सूत्रों के मुताबिक, विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने अपने हैंडलर के जरिए 11 सितंबर को पांच शूटरों को बरेली भेजा था। ये सभी शूटर पंजाब होटल में रुके थे। इस दौरान एक शूटर की तबीयत खराब होने के कारण वह वापस लौट गया, और शेष चार ने मिशन को आगे बढ़ाया।
11 सितंबर को चारों शूटर काले रंग की स्पलेंडर बाइक और सफेद अपाचे बाइक पर बैठकर दिशा पाटनी के घर पहुंचे और वहां की रेकी की। स्पलेंडर बाइक पर नकुल और विजय सवार थे, जबकि अपाचे बाइक पर अरुण और रविंद्र थे। रविंद्र और अरुण बाद में हुए एनकाउंटर में मारे गए।
दिशा पाटनी के घर कई राउंड फायरिंग
12 सितंबर को भी ये चार शूटर एक्ट्रेस के घर पहुंचे और फायरिंग की गई। सूत्रों के अनुसार, फायरिंग रविंद्र ने की थी, जबकि अरुण बाइक चला रहा था। पुलिस ने इस घटना की जांच के दौरान 2000 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, जिससे इन शूटरों का सुराग मिला।
जांच में यह भी सामने आया कि 9 सितंबर को फायरिंग से पहले बदमाश पेट्रोल पंप पर CCTV में कैद हुए थे। फिलहाल पुलिस फरार बदमाश नकुल और विजय की तलाश में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही दोनों को भी पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए दोनों आरोपियों के शव गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिए हैं। मामले में आगे की कानूनी और फॉरेंसिक कार्रवाई जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, और पुलिस अब तक की जांच में कई अहम सुराग जुटाने में सफल रही है, जिससे गैंग के अन्य सदस्य भी जल्द ही कानून की पकड़ में आने की संभावना है।
You may also like
बिहार में कम उम्र की लड़कियों को इस रेडलाइट एरिया के दलदल में धकेला, जबरन धंधा करा रहे 14 गिरफ्तार…!
बरेली में चलती ट्रेन से अनाचक गिरने लगे 500-500 के नोट, टॉर्च लेकर पहुंची भीड़… रातभर पैसे उठाते रहे लोग!
केरल में हनी ट्रैप का खौफनाक मामला: युवक को बंधक बनाकर दी गई भयानक यातनाएं
जिस वायनाड ने राहुल गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?!
अकबर' की जमीन पर विधायक का कब्जा, पत्नी के नाम करा लिया एग्रीमेंट; पीड़ित को थाने उठा ले गई पुलिस!