लाइव हिंदी खबर :- भारत को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की काउंसिल के पार्ट-2 में 2025 से 28 तक के कार्यकाल के लिए चुना गया है। यह चुनाव ICAO की 42वीं असेंबली सेशन के दौरान हुआ है। भारत की यह जीत वैश्विक स्तर पर उसकी बढ़ती हुई कूटनीतिक ताकत और सिविल एविएशन सेक्टर में नेतृत्व क्षमता का प्रमाण मानी जा रही है।
विदेश मंत्रालय ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत देश के सभी साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सतत, न्यायसंगत और समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके। मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत का मकसद न केवल घरेलु स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसी नीतियों को बढ़ावा देना है, जो आने वाले दशको में हवाई परिवहन को सुरक्षित, आधुनिक और सुलभ बनाये।
ICAO काउंसिल में भारत की मौजूदगी से एशिया प्रशांत क्षेत्र की आवाज और मजबूत होगी। भारत के पास न केवल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलु उड्डयन बाजार है, बल्कि हाल के वर्षों में उसने हवाई ढांचे, सुरक्षा मानकों और तकनीकी क्षेत्र में प्रगति हासिल की है।
You may also like
दीवाली से पहले त्वचा की देखभाल के टिप्स
हिरण का मांस खाने की शौकीन है` सलमान खान की हरोइन फिर बुढ़ापा आते ही जपने लगी राम
'आधे घंटे पहले बेटे ने फोन किया, वो डरा हुआ था…', दिल्ली में शास्त्री भवन की 7वीं मंजिल से कूदने वाले CSS अधिकारी के पिता का बयान
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा` कर सकता है। साथ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े
IND vs WI: अहमदाबाद में गरजा केएल राहुल का बल्ला, वेस्टइंडीज की कुटाई में नहीं रखी कोई कमी, पूरा किया शतक