अमेरिका के समूचे मध्य-पश्चिम और दक्षिण भाग में तूफान के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 18 लोगों की मौत केंटुकी में आए बवंडर के कारण हुई।
केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने शनिवार को बताया कि उनके राज्य में 18 लोगों की मौत हुई तथा 10 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंटुकी में आए विनाशकारी तूफान ने मकानों एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा अनेक लोगों को बेघर कर दिया।
बेशियर ने बताया कि राज्य की दो दर्जन सड़कों के कुछ हिस्से बंद कर दिए गए हैं और कुछ को फिर से खोलने में कई दिन लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।
मिसौरी में भी कई लोगों की मौत हुई है। मिसौरी के सेंट लुईस की मेयर कारा स्पेंसर ने बताया कि उनके शहर में पांच लोगों की मौत हो गई, 38 लोग घायल हो गए और 5,000 से अधिक मकान प्रभावित हुए।
ये तूफान शुक्रवार को आई भीषण मौसम प्रणाली का हिस्सा थे जिसके कारण विस्कॉन्सिन में बवंडर आया, ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा तथा टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं चलीं।
शुक्रवार अपराह्न आए तूफान के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के खंभे गिर गए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। स्पेंसर ने कहा, ‘‘यह वाकई विनाशकारी है।’’
You may also like
कोकराझाड़ माछ बाजार का नवनिर्मित भवन जनता को समर्पित
एसईसीएल की ठेका कंपनी 'कलिंगा' के मैनेजर पर मारपीट का आरोप, कर्मीयों ने खदान बंद करने की दी चेतावनी
हसदेव दर्री बराज के बांयी तट नहर की लाइनिंग पूरी तरह टूटी, ठेका कंपनी कार्य में नहीं ले रहें रूचि
इटैलियन इंटरनेशनल: पाओलिनी ने गॉफ को हराकर ऐतिहासिक रोम खिताब जीता
अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने मिथुन चक्रवर्ती को जारी किया कारण बताओ नोटिस