बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। मामला बगहा का है। यहां वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर हुआ है। डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला गुरुवार की दोपहर का है। यहां गंडक नदी किनारे झाड़ियों में एक वृद्ध दंपति के शव मिला। शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज पुलिस बल के साथ खुद मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। गुमशुदगी की शिकायत के बाद मिला शवपुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी दी कि मृतकों के पुत्र गोविंद महतो ने बुधवार रात वाल्मीकि नगर थाने में अपने माता-पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि दोनों के शव ठाड़ी धनहिया रेता क्षेत्र में गंडक नदी और झाड़ियों के बीच अलग-अलग स्थानों पर पड़े मिले। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। पोती के पति पर हत्या का संदेह, नेपाल निवासी बताया जा रहा आरोपीपरिजनों ने हत्या का शक मृतकों की पोती के पति पर जताया है, जो पड़ोसी देश नेपाल का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अन्य कोणों से भी जांच कर रही है। अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, रिपोर्ट का इंतजारएसपी के साथ बगहा डीएसपी कुमार देवेंद्र, साइबर क्राइम डीएसपी विशाल आनंद समेत कई अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। जांच लगातार जारी है।
You may also like
25 अप्रैल को किस्मत के सितारे चमक रहे हैं, इन राशियों के जातकों को रिश्ते के मामले में सफलता मिलेगी…
पहलगाम अटैक को लेकर जौनपुर की मॉडल का सनसनीखेज खुलासा, खच्चर वालों के भेष में थे आतंकी
Belly Fat: मक्खन की तरह पिघलेगी पेट की चर्बी, रिसर्च के मुताबिक 5 ड्रिंक्स से शरीर की कायापलट हो जाएगी
राजस्थान में हीट वेव का कहर जारी! मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया, जानिए मौसम का ताजा हाल
लखनऊ में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, मातम का माहौल