अगली ख़बर
Newszop

अमेरिका जाकर IT सेक्टर में जॉब चाहिए? यहां देखें टॉप-10 कंपनियां, जो दे रहीं सबसे ज्यादा जॉब्स

Send Push
Tech Job in America: अमेरिका को टेक और आईटी सेक्टर में जॉब के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश माना जाता है। यहां पर दुनिया की लगभग हर छोटी-बड़ी टेक कंपनी मौजूद है, जहां दुनियाभर से टेक वर्कर्स आकर काम कर रहे हैं। हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वजह से टेक सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है। इसकी वजह से भारतीय टेक वर्कर्स भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए हैं। लेकिन अभी भी कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो टेक वर्कर्स को नौकरी पर रखने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।


फॉर्ब्स ने मार्केट रिसर्च फर्म स्टैटिस्टा के साथ मिलकर एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें ये बताया गया है कि अलग-अलग सेक्टर में वो कौन सी कंपनियां हैं, जो वर्कर्स को हायर करने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं। इस लिस्ट में आईटी सॉफ्टवेयर और सर्विस सेक्टर की उन कंपनियों के बारे में बताया गया है, जो इंजीनियर्स को हायर करने में सबसे ज्यादा आगे हैं। ये लिस्ट तैयार करने के लिए 28 हजार इंजीनियर्स से बात की गई है, जो अमेरिकी कंपनियों में काम कर रहे हैं। उन्होंने सर्वे में फीडबैक दिया है।

जॉब देने वाली कंपनी

  • गूगल
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • सेल्सफोर्स
  • IBM
  • Intuit
  • मेटा प्लेटफॉर्म
  • एमॅड्यूस IT ग्रुप
  • वर्ल्ड वाइड टेक्नोलॉजी
  • एडोबी
  • CDK ग्लोबल
अगर आप टेक सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए ये कंपनियां बेस्ट हैं। इनमें से कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जिनके ऑफिस भारत में भी हैं। अगर आप अमेरिका में जॉब करना चाहते हैं, तो फिर आपको H-1B वीजा की जरूरत पड़ेगी। फिलहाल इस वीजा के लिए फीस 1 लाख डॉलर कर दी गई है। ऐसे में बहुत सी कंपनियां ऐसी हैं, जो सिर्फ उन वर्कर्स को हायर कर रही हैं, जो ज्यादा स्किल लेकर आते हैं। विदेशी वर्कर्स को अमेरिका में अच्छी सैलरी वाली जॉब्स भी दी जाती हैं। साथ ही उन्हें कई तरह के फायदे भी मिलते हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें