बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में, जहां सितारे चकाचौंध भरी लाइफ जीते हैं। वहीं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित एक गुमनाम शख्स करता है, जिसकी चर्चा बहुत कम होती है। सलमान खान के शेरा से लेकर आलिया भट्ट के युसुफ इब्राहिम के बाद आज हम आपको अक्षय कुमार के पर्सनल बॉडीगार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। जो एक्टर के साथ साए की तरह रहते हैं। उन्हें दूसरों से प्रोटेक्ट करते हैं। उनका नाम क्या है, वह कौन हौं और उन्हें एक्टर कितनी फीस देते हैं। आइए सब जानते हैं। अक्षय कुमार इस वक्त 'केसरी 2' के कारण सुर्खियों बटोर रहे हैं। इस फिल्म को अभी दो दिन ही हुए हैं और फिल्म ठीक ठाक कमाई कर रही है। इसी बीच एक्टर के पर्सलन बॉडीगार्ड श्रेयसे थेले का जिक्र हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें साल की 1.2 करोड़ रुपये बतौर फीस मिलती है। श्रेयसे थेले, एक्टर अक्षय कुमार के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं। और वह उन्हें हर जगह फॉलो करते हैं। अक्षय कुमार के अलावा, श्रेयसे उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और परिवार के दूसरे सदस्यों को भी सुरक्षा देते हैं। अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड करते हैं प्रोटेक्टश्रेयसे का अक्षय कुमार के साथ सिर्फ प्रोफेशनल कनेक्शन नहीं है। बल्कि भरोसे और आपसी सम्मान का भी है। वह हमेशा एक्टर के साथ रहते हैं। चाहे फिल्म की शूटिंग हो या फिर पब्लिक इवेंट्स, या फिर पर्सनल ट्रैवलिंग। वह हर वक्त उनके साथ होते हैं। फैंस और भीड़ से उन्हें बचाते हैं। बताया जाता है कि बेटे आरव को भी वह भरपूर समय देते हैं। अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड रखते हैं खुद का ध्यान अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड श्रेयसे थेले का जो रोल है, उसके लिए उन्हें हाई लेवल की फिजिकल फिटनेस और मेंटल अलर्टनेस की जरूरत होती है। वह एक डिसिप्लीन लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं और नियम से वर्काउट करते हैं। बाकी स्टार्स के बॉडीगार्ड्स की तरह उन्हें मीडिया अटेंशन भले न मिली है, पब्लिक में उनके बारे में ज्यादा जानकारी भले न हो लेकिन वह खिलाड़ी भैया की अच्छे से देखरेख करते हैं।
You may also like
शहर की व्यवस्था सुधारना पहली प्राथमिकता : नगर आयुक्त
विश्व पृथ्वी दिवस : हरित संगम में पर्यावरण संरक्षण पर मंथन, प्रदूषण मुक्त धरा का संकल्प
आज के युग की सबसे बड़ी समस्या तीन पी, इनसे हो सकती है तंत्रिका संबंधी समस्याएं: प्रो ओझा
जल गंगा संवर्धन अभियानः प्राथमिकता से हो रहे हैं जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य
छतरपुर ज़िला अस्पताल में बुजुर्ग से मारपीट के मामले में चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा, रेडक्रॉसकर्मी सेवा से पृथक