Next Story
Newszop

Latest Hindi Jokes: मां- बेटे तुम परीक्षा में फेल कैसे हो गए? फिर बेटे का बहाना सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Send Push
मां ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया? बेटा- मां पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जिसका उत्तर मुझे नहीं पता था मां- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिख दिया? बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिख दिए जो सरजी को पता नहीं थेब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से बोला - बेवफा तूने मेरा दिल जला दिया,मेरा दिल जलाकर राख कर दिया प्रेमिका- तेरी यह कुर्बानी बेकार नहीं जाने दूंगी भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगीसोनू ऑफिस में लेट पहुंचा, बॉस- इतनी देर क्यों हुई? सोनू- जी सर, वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज पहुंचाने गया था, बॉस- शटअपकल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं, सोनू- ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना, बॉस बेहोश! बैंक मैनेजर- भाई ये कैसा साइन करके लाए हो? भोलू- यह सिग्नेचर मेरी दादी के हैं बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका? भोलू- जलेबी बाई
Loving Newspoint? Download the app now