आमतौर पर 9 टू 6 की जॉब के बाद जनता मेट्रो में थक हार के ही आती है। ऐसे में लड़ाइयां होना आम बात है, लेकिन अगर मेट्रो में कुछ हार्ट-टचिंग यानी दिल छूने वाला दिख जाए, तो किसे अच्छा नहीं लगेगा? इंटरनेट पर वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। जो लोगों का दिल छू लेता है। अब इंटरनेट यूजर्स भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अंकल के अंदर की ममता की तारीफ कर रहे हैं।
अंकल तो सच में शानदार है…!
दिल्ली मेट्रो में अंकल ने नींद में सो रहे बच्चे के साथ जो किया वह एक ‘जेंटलमैन’ होने की निशानी होती है। अंकल जिस एज में हैं, उन्होंने भी नाती-पोते देखे होंगे। ऐसे में उस छोटे बच्चे के प्रति उनके प्रेम ने लोगों का दिल छू लिया है। इस वीडियो में एक मां शुरू में अपने बेटे को बड़े प्यार से नींद से उठाने की कोशिश कर रही होती है।
लेकिन वह इतनी गहरी नींद में होता है कि बगल वाले अंकल की गोदी में ही लेट जाता है तो अंकल भी मानवता दिखाते हुए उसे हटाने के बजाय बड़े ही प्यार से अपने बैग के ऊपर सिर रखकर सोने देते हैं और अपने फोन में लग जाते हैं। करीब 58 सेकंड की यह छोटी-सी क्लिप इंटरनेट यूजर्स का दिन बना देती है और दिल भी जीत लेती है।
मेट्रो के वीडियो ने जीता दिल...
अंकल जी सबसे प्यारे आदमी है…

कमेंट सेक्शन में यूजर्स मेट्रो में सफर कर रहे अंकल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अंकल जी सच में कितने स्वीट इंसान है। दूसरे यूजर ने कहा कि सबसे अच्छी लाइफ बचपन की होती है, इसमें हर कोई प्यार करता है। तीसरे यूजर ने कहा कि अंकल जी तो सच में कमाल है। चौथे यूजर ने कहा कि यह सच में बेस्ट वीडियो है।
You may also like
Protein deficiency : शरीर में प्रोटीन की कमी के लक्षण, पहचानने के आसान तरीके और बचाव के उपाय
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की असली वजह अब आई सामने
'ये एक बार फिर से शुरू हो गया है', जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर ड्रोन देखे जाने पर परिणीति चोपड़ा ने जाहिर किया गुस्सा
पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर जवानों से की मुलाकात, पीठ थपथपाकर बढ़ाया भारतीय सेना के जवानों का हौंसला
पीएम मोदी बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत का न्यू नॉर्मल है