Next Story
Newszop

दिल्ली मेट्रो का सबसे प्यारा मोमेंट! नींद से बच्चे को उठा रही थी मां, इतने में अंकल के प्यार से जीता लाखों दिल

Send Push
कभी-कभी इंसान की थोड़ी इंसानियत से भी किसी का दिन बन जाता है। दिल्ली मेट्रो वैसे तो कई कारणों से फेमस है, लेकिन इसके अंदर से वाले वीडियो लोगों का अच्छा खासा एंटरटेनमेंट करते हैं। मगर इस बार मेट्रो में जो हुआ है, वह मजेदार नहीं बल्कि दिल छू लेने वाला है। मेट्रो के वायरल वीडियो में या तो क्लेश देखने को मिलता है, या फिर मारामारी!

आमतौर पर 9 टू 6 की जॉब के बाद जनता मेट्रो में थक हार के ही आती है। ऐसे में लड़ाइयां होना आम बात है, लेकिन अगर मेट्रो में कुछ हार्ट-टचिंग यानी दिल छूने वाला दिख जाए, तो किसे अच्छा नहीं लगेगा? इंटरनेट पर वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। जो लोगों का दिल छू लेता है। अब इंटरनेट यूजर्स भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अंकल के अंदर की ममता की तारीफ कर रहे हैं।
अंकल तो सच में शानदार है…! image

दिल्ली मेट्रो में अंकल ने नींद में सो रहे बच्चे के साथ जो किया वह एक ‘जेंटलमैन’ होने की निशानी होती है। अंकल जिस एज में हैं, उन्होंने भी नाती-पोते देखे होंगे। ऐसे में उस छोटे बच्चे के प्रति उनके प्रेम ने लोगों का दिल छू लिया है। इस वीडियो में एक मां शुरू में अपने बेटे को बड़े प्यार से नींद से उठाने की कोशिश कर रही होती है।

लेकिन वह इतनी गहरी नींद में होता है कि बगल वाले अंकल की गोदी में ही लेट जाता है तो अंकल भी मानवता दिखाते हुए उसे हटाने के बजाय बड़े ही प्यार से अपने बैग के ऊपर सिर रखकर सोने देते हैं और अपने फोन में लग जाते हैं। करीब 58 सेकंड की यह छोटी-सी क्लिप इंटरनेट यूजर्स का दिन बना देती है और दिल भी जीत लेती है।


मेट्रो के वीडियो ने जीता दिल...​
​Instagram पर इस Reel को @ghaziabad9.0 नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए सिर्फ ‘मेट्रो’ लिखा और उसके बगल में का हॉर्ट का इमोजी लगा दिया। जो कही न कही इस वीडियो के इमोशन को भी दिखाता है। अब तक इस वीडियो को 22 लाख के ऊपर व्यूज और 96 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 1100 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।
अंकल जी सबसे प्यारे आदमी है… image

कमेंट सेक्शन में यूजर्स मेट्रो में सफर कर रहे अंकल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अंकल जी सच में कितने स्वीट इंसान है। दूसरे यूजर ने कहा कि सबसे अच्छी लाइफ बचपन की होती है, इसमें हर कोई प्यार करता है। तीसरे यूजर ने कहा कि अंकल जी तो सच में कमाल है। चौथे यूजर ने कहा कि यह सच में बेस्ट वीडियो है।

Loving Newspoint? Download the app now