Next Story
Newszop

ट्रेन में 20 रुपये में बेच रहा था 15 वाली बोतल, शख्स ने उठाया सवाल तो बोला 'वापस कर दो', अब IRCTC ने दिया जवाब

Send Push
ट्रेन में 15 रुपये के ‘रेल नीर’ को 20 रुपये में बेचने को लेकर पहले भी बवाल हो चुका है। लेकिन इस बार जब पैसेंजर ने ट्रेन में पानी की बोतल को लेकर वेंडर से सवाल किया तो उसने पैसे लौटाने के बजाय पानी की बोतल ही वापिस करने की मांग कर डाली। मुंबई सेंट्रल से जयपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12955 में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिस पर रेलवे का भी जवाब आ गया है। X पर इस वीडियो को कृष्ण शर्मा नाम के शख्स ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में पूरी बात बताई है। क्लिप में भी पानी बेचने वाले को जनरल बोगी में बैठे पैसेंजर से बहस करते देखा जा सकता है। जिसमें वह उन्हें पैसे लौटाने के बजाय पानी की बोतल लौटाने के लिए कहता है। जिसका शख्स कड़ा विरोध करता है।
वापस क्यों कर दें…इस वीडियो की शुरुआत जनरल बोगी की अपर बर्थ पर बैठा पैसेंजर पानी बेचने वाले से पूछता है कि कितने की है ये? जिसके जवाब में वेंडर कहता है कि 20 रुपये। यह सुनकर यात्री बोल पड़ता है कि ‘लेकिन इस पर तो 15 ही लिखे है!, 20 काहे के ले रहे हो आप।’ इस सवाल का जवाब देने के समय पानी वाला आगे बढ़ चुका होता है। लेकिन जब वह पैसेंजर की यह बात सुनता है, तो बोलता है कि ‘वापस कर दो।’ इसके जवाब में शख्स कहता है कि ‘वापस क्यों कर दे, रेलवे की संपत्ति है आपकी थोड़ी है।’ इसी बहस में करीब 12 सेकंड की यह छोटी-सी क्लिप खत्म हो जाती है। जिस पर अब रेलवे ने भी जवाब दिया है। @krishan05773888 नाम के यूजर ने X पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- हैलो, इंडियन रेलवे। यह वीडियो आपको यह बताने के लिए है कि ट्रेन के डिब्बों में पानी की बोतल बेचने वाले विक्रेता ‘रेल नीर’ नाम से इसे ₹20 में बेच रहे हैं। इसकी MRP ₹15 है और बहस के बाद विक्रेता ने मुझे बदले में कुछ देने के बजाय इसे वापस करने के लिए कहा। ग्राहक ने इस गाड़ी का ट्रेन नंबर 12955 बताया है।

रेलवे का जवाब… ट्रेन में 15 रुपये के रेल नीर को 20 रुपये में बेचने वाली इस नई वायरल वीडियो पर रेलवे ने भी जवाब दिया है। @IRCTCofficial ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- सर, प्लीज अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर सीधे संदेश (डीएम) में शेयर करें।
Loving Newspoint? Download the app now