Next Story
Newszop

ब्लैकआउट में फंसने पर स्कूटी को कोसने लगा शख्स, जब चारों तरफ दिखा अंधेरा तो कहा- लगता है अब मेरा ही नंबर है!

Send Push
ब्लैकआउट, जिसे आप नाम से ही समझ सकते है कि इसका मतलब लाइट बंद रखना होता है। मगर इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में बंदा Blackout के समय ही सड़क पर अपनी एक्टिवा स्कूटी में कही निकला होता है। तभी उसे जब याद आता है कि ब्लैकआउट के टाइम बत्ती बुझानी पड़ती है, तो वह टेंशन में आ जाता है। क्योंकि आजकल 2 व्हीलर्स में भी ऑटोमोबाइल कंपनियां हमेशा जलने वाली लाइट देती है।

ताकी रात के समय अगर सफर के दौरान कोई व्यक्ति अपनी 2-व्हीलर की लाइट जलाना भूल भी जाए, तो उससे उसका नुकसान न हो। लेकिन ब्लैकआउट के टाइम शख्स को अपनी स्कूटी का यही फीचर खराब लगने लगता है। वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स उस शख्स को स्कूटी साइड में लगाकर ब्लैकआउट खत्म होने के इंतजार करने की सलाह देते भी नजर आ रहे हैं।
सब ब्लैकआउट है…सड़क पर स्कूटी से जा रहा बंदा इस वीडियो में कहता है कि ‘सब ब्लैकआउट है लेकिन ये एक्टिवा की लाइट ही नहीं बंद हो रही बस, और दो ये फीचर, मैं ही मरूंगा लग रहा है!’ करीब 10 सेकंड की छोटी-सी क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। जिस पर लोग भी अब जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग एक्टिवा के फीचर को खराब बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स बंदे की मौज भी ले रहे हैं।
​​ Instagram पर इस वीडियो को @foreveroffroadd नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए एक नोट। अब तक इस Reel को 2 लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। जबकि वीडियो को 85 लाख के ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। वहीं पोस्ट पर ढाई हजार से अधिक कमेंट्स भी आए हैं।
ब्लैक टेप यूज करो… image

सड़क पर ब्लैकआउट में स्कूटी लेकर निकले शख्स की इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर सलाह-मशवरा दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- स्कूटी की लाइट पर ब्लैक टेप लगाओ। दूसरे यूजर ने कहा कि मैं भी वहीं सोच रहा था। तीसरे यूजर ने लिखा कि भाई ब्लैकआउट के टाइम कौन ही निकलता है स्कूटी लेकर। चौथे यूजर ने कहा कि बात तो सही है बंद करने का भी ऑप्शन होना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now