सोशल मीडिया की गलियों में कभी मजेदार तो कभी हैरान कर देने वाले वीडियो हर दिन वायरल होते रहते हैं। इस बार जो वीडियो चर्चा में है, वो आपने शायद ही पहले देखा होगा। क्योंकि भैया... किसी भंडारे में बच्चों को खाना देने से पहले एक शख्स उनके अंगूठे पर निशान लगा रहा है, ताकि कोई दोबारा लाइन में लगकर खाना न ले सके। आइडिया इतना हटके है कि लोग कह रहे हैं- भंडारा वेरिफिकेशन अनलॉक हो गया! तो किसी ने इसे KYC वेरिफिकेशन का नया वर्जन बता दिया।
बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेने का...इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। X हैंडल @PalsSkit से इस क्लिप को पोस्ट करते हुए लिखा गया - बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेने का दोबारा कोई शरबत ना ले ले..। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो और कब कहां फिल्माया गया है। लेकिन यह क्लिप इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।
क्या दिमाग लगाया है भाई, कोई चीटिंग होगी नहीं
बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेने का...इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। X हैंडल @PalsSkit से इस क्लिप को पोस्ट करते हुए लिखा गया - बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेने का दोबारा कोई शरबत ना ले ले..। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो और कब कहां फिल्माया गया है। लेकिन यह क्लिप इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।
मात्र 21 सेकंड के इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है। वह शरबत लेने जाने से पहले बच्चों के अंगूठे पर स्याही का निशान लगाता दिख रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि कोई बालक लाइन में दोबारा लगकर फिर से शरबत का लुत्फ ना उठा ले। बस यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर दबाकर शेयर किया जा रहा है।Bilkul bhi risk nahi lene ka dubara koi sarbat na le le 😂 pic.twitter.com/7JReFlbD4B
— Reetesh Pal (@PalsSkit) August 13, 2025
क्या दिमाग लगाया है भाई, कोई चीटिंग होगी नहीं
खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 1 लाख 45 हजार व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भंडारा वेरिफिकेशन अनलॉक हो गया। दूसरे यूजर ने लिखा- KYC वेरिफिकेशन। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या दिमाग लगाया है भाई, कोई चीटिंग होगी नहीं। वैसे इस कारनामे पर आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए। नोट: इस खबर में दी गई जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट पर आधारित है। NBT किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
You may also like
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब