नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी दमदार पारी की शुरुआत कर दी है। पिछले महीने मुंबई के BKC में पहला शोरूम खोलने के बाद अब दिल्ली के एरोसिटी में अपना दूसरा शोरूम खोल दिया है। कंपनी ने नॉर्थ इंडिया के कस्टमर्स के लिए दिल्ली के एरोसिटी इलाके में स्थित 'वर्ल्डमार्क 3' में अपना नया शोरूम और एक्सपीरिएंस सेंटर शुरू किया है। दिल्ली के शोरूम में कंपनी अपनी मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार बेचेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला इंडिया ने एरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 प्रोजेक्ट में 8,200 वर्ग फुट का एरिया नौ साल के लिए लीज पर लिया है।
दिल्ली के इस शोरूम के साथ कंपनी ने 7 चार्जर भी लगाए हैं। इनमें से 4 सुपरचार्जर हैं और 3 स्लोस्पीड वाले डेस्टिनेशन चार्जर हैं। कंपनी का कहना है कि एरोसिटी जैसी जगहों पर अक्सर लोग मीटिंग वगैरह के लिए आते रहते हैं, ऐसे में वो यहां इन चार्जर से अपनी गाड़ी चार्ज कर सकते हैं। सुपरचार्जर की मदद से सिर्फ 15 मिनट में 267 किमी तक की रेंज पाई जा सकती है जबकि डेस्टिनेशन चार्जर एक घंटे के चार्ज में 70 किमी की रेंज एड करता है। टेस्ला ने दुनिया में 70,000 से ज्यादा सुपरचार्जर्स का नेटवर्क बिछा रखा है। कंपनी का इरादा इंडिया में भी इसी तरह से नेटवर्क देने का है।
कितनी है कीमत
एरोसिटी स्टोर में मॉडल Y को डिस्प्ले किया जाएगा, जो 2 वेरिएंट में है। दोनों ही रियर वील ड्राइव गाड़ियां हैं। 60kWh बैटरी वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59.89 लाख और 75kWh बैटरी पैक वाले की 67.89 लाख रुपये है। पहले वेरिएंट की रेंज 500 और दूसरे की 622 किमी क्लेम की गई है।
दिल्ली के इस शोरूम के साथ कंपनी ने 7 चार्जर भी लगाए हैं। इनमें से 4 सुपरचार्जर हैं और 3 स्लोस्पीड वाले डेस्टिनेशन चार्जर हैं। कंपनी का कहना है कि एरोसिटी जैसी जगहों पर अक्सर लोग मीटिंग वगैरह के लिए आते रहते हैं, ऐसे में वो यहां इन चार्जर से अपनी गाड़ी चार्ज कर सकते हैं। सुपरचार्जर की मदद से सिर्फ 15 मिनट में 267 किमी तक की रेंज पाई जा सकती है जबकि डेस्टिनेशन चार्जर एक घंटे के चार्ज में 70 किमी की रेंज एड करता है। टेस्ला ने दुनिया में 70,000 से ज्यादा सुपरचार्जर्स का नेटवर्क बिछा रखा है। कंपनी का इरादा इंडिया में भी इसी तरह से नेटवर्क देने का है।
कितनी है कीमत
एरोसिटी स्टोर में मॉडल Y को डिस्प्ले किया जाएगा, जो 2 वेरिएंट में है। दोनों ही रियर वील ड्राइव गाड़ियां हैं। 60kWh बैटरी वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59.89 लाख और 75kWh बैटरी पैक वाले की 67.89 लाख रुपये है। पहले वेरिएंट की रेंज 500 और दूसरे की 622 किमी क्लेम की गई है।
You may also like
डेवाल्स ब्रेविस ने खेली साउथ अफ्रीका T20I इतिहास की सबसे बड़ी पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 219 रनों का लक्ष्य
सेमीकंडक्टर के ग्लोबल मैप पर बड़ी ताकत बनकर उभरने की तैयारी में जुटा भारत, 4594 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: भारत के आदर्श नागरिक के तौर पर आपकी क्या-क्या जिम्मेदारियां है?
रोहित-कोहली ने छोड़ा गलत फॉर्मेट, टेस्ट नहीं वनडे को कहना चाहिए था अलविदा: आकाश चोपड़ा
Supreme Court का बड़ा फैसला, कहा-आधार कार्ड को नागरिकता प्रमाण के तौर पर नहीं किया जा सकता स्वीकार