दरअसल, तब्बू नई दिल्ली में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में पहुंचीं। जहां जैसे ही उन्होंने रैंप पर एंट्री ली, तो हर कोई उनके शाही ठाठ- बाट देखता रह गया। वह इतने ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ अपना जलवा बिखेर गईं कि किसी और पर ध्यान ही नहीं गया। अब आप खुद ही उनके लुक पर नजर डाल लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @lakmefashionwk)
'नूर' कलेक्शन में नूर की तरह चमकीं तब्बू
हमेशा ही अपने देसी लुक्स से दिल जीतने वाली तब्बू फैशन वीक में Itrh के 'नूर' कलेक्शन के लिए शो स्टॉपर बनीं। जहां वह उनके लेटेस्ट कलेक्शन से ही गहरे हरे रंग का अनारकली पहनकर सामने आईं और एकदम महारानी वाली वाइब्स दे गईं। गहनों से लेकर एक्ट्रेस के चेहरे पर नजर आ रहे तेज तक, सब कुछ उनके लुक की ब्यूटी को बढ़ा रहा है।
ऐसा है अनारकली
तब्बू के अनारकली को इंटीक्रेट एम्ब्रॉयडरी और शिमरी जरी डीटेल्स से सजाया गया है। जिसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्लीव्स फुल हैं, तो ग्रीन कलर के इसमें दो डार्क शेड्स का कमाल का कॉम्बिनेशन देखने को मिला। जहां चोली वाले एरिया को हैवी वर्क से सजाया, तो उसके बॉर्डर को किरण लेस से हाइलाइट किया। जिसका कंधे पर आता डिजाइन शानदार लगा। वहीं, स्लीव्स को चोली के मुकाबले काम थोड़ा काम है।
घाघरा लगा शानदार

अनारकली के साथ तब्बू का कलीदार घाघरा भी बेहद क्लासी लगा। जिसकी एक कली को हल्का तो दूसरे को गहरे हरे रंग का रखा और फिर उसे सेक्विन सितारों से बड़ी खूबसूरती से जाली वर्क बनाकर सजाया। जिसके बीच में बना फूल जैसा पैटर्न भी शानदार लगा। हर कली को डिफाइन करने के लिए सुनहरे सितारों से डिजाइन बनाया। वहीं, इस लहंगा अनारकली के साथ ही सिल्वर स्कर्ट अटैच है, तो इसे और रॉयलिटी टच दे गई।
दो दुपट्टे किए स्टाइल
तब्बू के इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने का काम उनके दो दुपट्टों ने किया। जहां अनारकली लहंगे से मैचिंग दुपट्टे को उन्होंने प्लीट्स में करके अपने कंधे पर टक इन किया। जिसके बॉर्डर पर हैवी काम है। वहीं, साथ में उनका बीज्वेल्ड दुपट्टा शानदार लगा। जिसे एक साइड कंधे पर उन्होंने ओपन करके ड्रैप किया और फिर पीछे की ओर से लाकर दूसरे हाथ पर टक इन कर लिया। जिसमें तब्बू का लुक बेहद खूबसूरत बन गया।
गहनों से मिला शाही लुक
अब अनारकली तो कमाल का है ही, लेकिन साथ में तब्बू की महारानी स्टाइल जूलरी ने लुक में चार चांद लगा दिए। उन्होंने स्टेटमेंट माथा पट्टी पहनी, जिससे ही मांग टीका अटैच है और उसे पेयर किया हैवी इयररिंग्स के साथ, जो लुक को पावरफुल बना गया। वहीं, गले में कुछ भी पहनने से उन्होंने परहेज किया ताकि उनके पूरा अटायर हाइलाइट हो सके। तभी तो तब्बू का लुक यहां सब देखते ही रह गए।
ऐसे दिया फाइनल टच

आखिर में हसीना ने अपने लुक मिडिल पार्टीशन वाले स्लीक बन को बनाकर पूरा किया। जिसमें लगा गजरा उसकी सुंदरता को बढ़ा गया। वहीं, ग्लॉसी लिप्स के साथ उनका लाइट कोहल शिमरी आइज वाला मेकअप शानदार लगा। ऐसे में कुल मिलाकर तब्बू की देसी अदा लैक्मे फैशन वीक के शाम को रंगीन कर गई।
You may also like
Smriti Mandhana ने बनाया अनोखा World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
VIDEO: रनआउट के बाद ड्रेसिंग रूम में आमने-सामने हुए शुभमन और जायसवाल, वायरल हो रहा है वीडियो
रणदीप सुरजेवाला का सीएम सैनी पर तंज, कहा- दोषियों को बचाने के लिए ढूंढा 'नायब कानून'
'मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची', खड़गे ने लिखा आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी को लेटर
जॉन कैंपबेल का अर्धशतक, भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में फिफ्टी जड़ने वाले पहले कैरेबियन