'बालिका वधु' में 'गहना' बनने वाली नेहा मर्दा अब बिल्कुल वैसी नहीं हैं, जैसी वो शो में थीं। 'दादी सा' की बहू बनकर वो हमेशा लहंगे और साड़ी में देसी रूप दिखाती थीं। लेकिन रियल लाइफ में नेहा मर्दा का अंदाज कुछ अलग ही हो। वो देसी की जगह स्टाइलिश अंदाज दिखाती हैं। और, अगर देसी कपड़े भी पहने तो उन्हें मॉर्डन बना लेती हैं। और, यही वजह है कि नेहा 39 की उम्र में भी किसी 20 साल की लड़की जैसी दिखती हैं।
नेहा कभी तो ड्रेस पहनी दिखती हैं। तो कभी बिना बाजू वाला गाउन। साथ में मेकअप और हेयरस्टाइल भी ऐसे होते हैं कि उनकी खूबसूरती में चार- चांद लग जाते हैं। हसीना अदाओं का जादू चलाने के मामले में भी कुछ पीछे नहीं रहतीं। और, सबका दिल जीत ले जाती हैं। चलिए अब आप खुद ही देख लीजिए नेहा की फोटोज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@nehamarda)
संस्कारी 'गहना' बन गईं स्टाइलिश
घूंघट निकाने वाली गहना का स्कर्ट और टॉप में आए दिन स्टाइलिश रूप देखने के लिए मिलता है। उन्होंने ब्रालेट के ऊपर शीर फैब्रिक वाला टॉप पहना है। जिसकी पफी स्लीव्स हैं। टॉप की लेंथ शॉर्ट होने की वजह से नेहा की स्कर्ट भी परफेक्ट दिखी। वो मिनी स्कर्ट पहनी दिख रही हैं। जो कि हाई वेस्ट है। और, स्कर्ट पर दिया गया लेयरिंग वाला डिजाइन परफेक्ट नजर आ रहा है।
जमकर दिखाती हैं ग्लैमर
ब्लैक कलर का ब्रालेट स्टाइल टॉप के साथ स्कर्ट पहनकर भी नेहा दमदार नजर आईं। उनका डिजाइनर टॉप स्टाइलिश दिखा। तो साथ में नजर आ रही ब्लैक स्कर्ट भी कुछ कम नहीं दिखी। हसीना की स्कर्ट का वेस्ट से नोट वाला डिजाइन है। साथ ही लुक में ग्लैमर ऐड करने के लिए स्लिट भी जोड़ा गया है। बीच वेकेशन के लिए ऐसे लुक परफेक्ट रहते हैं।
बिना बाजू वाला गाउन पहन छाईं
ब्लैक और ग्रे टोन वाला गाउन पहनकर भी नेहा एलिगेंस दिखा रही हैं। बिना बाजू वाले आउटफिट उनके शोल्डर को हाइलाइट कर रहा है। वहीं, डीवा के गाउन का स्कर्ट पोर्शन भी परफेक्ट फ्लेयर्ड के साथ देखते बन रहा है। गाउन वाले लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पूरे आउटफिट पर सीक्वेंस वर्क जोड़ा गया है। जिससे नेहा का लुक परफेक्ट बन गया।
साड़ी में भी दिखीं मॉर्डन

स्टाइलिश तो स्टाइलिश नेहा अपने देसी लुक को भी मॉर्डन बनाना बहुत अच्छे से जानती हैं। प्लेन ब्लैक साटन की साड़ी के साथ वो लॉन्ग स्लीव्स वाला ब्लाउज पहनी दिख रही हैं। जिसरा गहरा गला है। पूरे ही ब्लाउज पर सीक्वेंस वाला काम किया गया है। साथ ही एक्ट्रेस ने साड़ी के पल्लू को कैरी भी ऐसे किया कि उनका फिगर जमकर हाइलाइट हुआ। और, फिर लुक छा गया।
जब लेपर्ड प्रिंट वाली पहनी ड्रेस
नेहा का लेपर्ड प्रिंट वाली ड्रेस में भी स्टाइल देखते बन रहा है। उनके आउटफिट की हॉल्टर नेकलाइन है। जो लुक को अपिलिगं बना रही है। नेहा की ड्रेस का फैब्रिक भी सॉफ्ट है, जिससे उनके कर्व हाइलाइट होते दिखे। यूनिक टच देने के लिए एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ हेयरस्टाइल भी यूनिक किया है।
रेड ब्राइडल लहंगे में दिखाया नूर
रेड कलर का ब्राइडल लहंगा पहन नेहा दुल्हनिया रानी बनी दिख रही हैं। हसीना ने चमचमाता हुआ ब्लाउज पहना, जिसका गहरा गला है। और, साथ में वो सीक्वेंस और बीड्स वर्क वाला लहंगा पहनी दिखीं। और, फिर नेहा ने नेट का दुपट्टा भी ओढ़ा। और, गले में नेकलेस, कानों में झुमके और माथे पर माथा पट्टी लगाकर नूर दिखाती नजर आईं।
You may also like
Binance का नया दांव: क्रिकेट-फुटबॉल पर crypto betting से लगाइए शर्त!
Job News: एएओ और एई के 841 पदों की भर्ती के लिए 09 सितंबर है आवेदन की अन्तिम तारीख
Volodymyr Zelensky Demands Sanctions On Russia : वोलोदिमीर जेंलेस्की ने की रूसी तेल और गैस व्यापार पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने की मांग
लालू यादव 'धृतराष्ट्र' की तरह पुत्रमोह में फिर से बिहार में उन्माद पैदा करना चाहते हैं: विजय सिन्हा
'इंडी अलायंस बिहार का दुश्मन', बीड़ी विवाद पर बोले भाजपा सांसद मनोज तिवारी