नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'श्री सतीश शाह जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उनके सहज हास्य और उत्कृष्ट अभिनय ने अनगिनत लोगों के जीवन में हंसी का संचार किया। उनके परिवार और फैंस के प्रति संवेदना। ॐ शांति।'
Deeply saddened by the passing of Shri Satish Shah Ji. He will be remembered as a true legend of Indian entertainment. His effortless humour and iconic performances brought laughter into countless lives. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2025
अनुपम खेर ने शोक जतायादिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी शोक जताते हुए वीडियो पोस्ट किया और बोले, 'क्या हो रहा है ये। तीन-चार दिन में इतने अच्छे लोग चले गए। मेरे साथ के लोग थे ये। मैं सतीश शाह को बोलता था- सतीश मेरे शाह, वो बोलता था- जहांपनाह। मैं चश्मा पहन लेता हूं ताकि ये जो आंसू हैं, नहीं दिखेंगे। ये शॉकिंग है। बड़ा ही अच्छा दोस्त था मेरा वो। हंसाता रहता था वो। जनरल नॉलेज कमाल की थी। कोई हक नहीं आपको ऐसे अचानक जाने का।'
राजेश कुमार ने कहा पिता समानसाराभाई वर्सेस साराभाई के उनके सह-कलाकार राजेश कुमार ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक भावुक नोट शेयर किया। उन्होंने इसे अपना 'सबसे बुरा समय' बताया और लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने अपने पिता को खो दिया हो। उन्होंने सतीश शाह को याद किया और उनके निधन को मनोरंजन और साराभाई परिवार के लिए एक बड़ी क्षति बताया। उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने पिता को खो दिया है...।'
राकेश बेदी भी टूटेराकेश बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने ये जो है जिंदगी के सह-कलाकार सतीश शाह की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसे कैसे कहूं। मैं बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं। वास्तव में, मुझे बात करना भी मुश्किल हो रहा है। मेरे सबसे प्यारे दोस्त, बहुत प्यारे दोस्त सतीश शाह... वह एफटीआईआई में मेरे बैचमेट थे, मेरे क्लासमेट थे, हमने साथ में ये जो है जिंदगी की थी। हमने साथ में कई फिल्में कीं। वह अब नहीं रहे। आज उनका निधन हो गया है। जो भावना मैं महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। मेरे जीवन के सबसे दुखद दिनों में से एक। सतीश शाह। मैं उनसे बहुत प्यार करता था। शांति से आराम करो भाई।'
अशोक पंडित ने जताया शोकअशोक पंडित ने कहा, 'हंसता-खेसता इंसान चला गया। मैं परिवार के लिए शोक प्रकट करता हूं।'
और भी कई बड़े स्टार्स ने सतीश शाह को लेकर शोक जताया और ट्वीट किया। यहां देखिए किसने क्या कहा:
Gone to soon, but your laughter will echo forever, rest in peace Satish Ji pic.twitter.com/HOST7mMsmp
— Kajol (@itsKajolD) October 25, 2025
Feeling extremely sad to share that we’ve lost a great artist & my dearest friend of over 40 years. It’s hard to believe—I had spoken to him just two days ago. Satish Bhai, you will truly be missed. Your immense contribution to film and television will never be forgotten. 🙏🏽🕊️ pic.twitter.com/IXuXI1AYhA
— Johny Lever (@iamjohnylever) October 25, 2025
I'm deeply shocked to hear about the demise of the talented actor Satish Shah sir . On the big screen & television, he entertained us with his diverse roles and outstanding performances. My deepest condolences to his family and admirers. #OmShanti. 🙏 https://t.co/r9kNmRjqr3
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) October 25, 2025
सतीश शाह के शोज और फिल्में74 वर्षीय सतीश शाह कई हिंदी फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं। वह कल्ट क्लासिक शो साराभाई वर्सेस साराभाई में इंद्रवदन साराभाई की भूमिका से घर-घर में मशहूर हो गए। उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मैं हूं ना, ओम शांति ओम और रा.वन जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
You may also like

ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार दूल्हा बोला-मेरी किसी` भी लड़की से शादी करवाओ

21mm की पथरी को भी बर्फ की तरह गला देगी ये` 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम

अमेरिका में रो रहे हैं कंप्यूटर साइंस वाले! बेरोजगार बना रहे इंजीनियरिंग के ये ब्रांच, चौंकाने वाली है लिस्ट

साल में 3 महीने ही मिलती है यह सब्जी! नॉनवेज से` कई गुना ज्यादा ताकतवर; जानें फायदे और रेसिपी

मंदसौरः तेज रफ्तार एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी, 2 लोगों की मौत




