छिंदवाड़ा: शादी में हेलीकॉप्टर और लग्जरी गाड़ियों से दुल्हन की विदाई आम बात हो गई है, लेकिन छिंदवाड़ा के सोनू वर्मा ने ऐसा कुछ किया कि देखने वाले दंग रह गए। सोनू ने अपनी दुल्हन को खुद के खरीदे ट्रक में बैठाकर ससुराल से विदा कराया। खुद स्टेयरिंग संभाली, ट्रक सजवाया और रोमांटिक गानों की धुन पर ट्रक चलाते हुए पत्नी को घर लाया। चौरई ब्लॉक के पलटवाड़ा गांव के रहने वाले सोनू वर्मा का सपना था कि जब उसकी शादी होगी, तो वह दुल्हन को किसी किराए की गाड़ी में नहीं, बल्कि अपनी खुद की गाड़ी में विदा कराएगा। शादी तय होने के बाद सोनू ने इस सपने को साकार करने के लिए मेहनत की और ट्रक फाइनेंस करवाया। सोनम ने बिना झिझक कहा- हांसिवनी जिले के केवलारी निवासी सोनम से सोनू की शादी तय हुई। सोनू ने जब उसे अपने अनोखे सपने के बारे में बताया तो सोनम ने झट से हामी भर दी। न सिर्फ दुल्हन, बल्कि दोनों परिवारों ने भी इस अनोखी विदाई पर सहमति जताई। 9 मई को हुई शादी 10 को ट्रक में विदाईकेवलारी में 9 मई को धूमधाम से शादी हुई। विदाई के समय पूरा गांव इस अनोखे नजारे को देखने उमड़ पड़ा। फूलों से सजा ट्रक, गानों की मस्ती और ट्रक चलाता हुआ दूल्हा — यह नजारा लोगों के लिए नया और यादगार बन गया। दुल्हन भी मुस्कुराते हुए इस नए अनुभव का आनंद लेती नजर आई। अब यही ट्रक बना रोजगार का साधनशादी के बाद सोनू इसी ट्रक से अपना काम शुरू कर रहा है। उसका सपना अब उसका सहारा भी बन गया है। लोगों का कहना है कि दोनों परिवार संपन्न हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने सादगी और भावनाओं को तरजीह दी।
You may also like
पुलिस मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार, 25 गौवंशों की हुई बरामदगी
मोतिहारी में 10 लाख का इनामी खलिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
64 चेक इन काउंटर... मल्टी-लेवल पार्किंग, एयरोब्रिज देख खुश हो जाएंगे यात्री; अब पूरी तरह बदल जाएगा पटना एयरपोर्ट
Impact of severe heat: स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, छात्रों को राहत, यह है नई समय-सारणी
बदल सकती है ट्रंप की सवारी? 400 मिलियन डॉलर का लग्जरी जेट गिफ्ट में देने की रिपोर्ट पर कतर ने जारी किया चौकाने वाला बयान, जानें पूरा मामला