नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत को अमेरिका ने पहले ही फुल सपोर्ट करने की बात कही है। अब भारत ने इस मुद्दे को लेकर रूस के साथ भी बात कर ली है। इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।अपने पोस्ट में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा कि कल रूस के विदेश मंत्री लावरोव के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इस दौरान इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाने पर बात हुई। इसके साथ ही दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग और गतिविधियों के बारे में भी बातचीत की गई।अमेरिका के बाद अब पहलगाम हमले पर भारत की रूस के साथ बातचीत होना एक पॉजिटिव संकेत हैं। क्योंकि किसी भी मुद्दे पर इन दोनों धुर विरोधी देशों के साथ आने का क्रम कभी कभार ही दिखता है। बता दें कि भारत को अमेरिका की तरफ से पहले ही आश्ववासन मिल चुका है कि पहलगाम हमले को लेकर अमेरिका का पूरा समर्थन भारत के साथ है। अमेरिकी राष्ट्रपति दुनियाके उन पहले नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पहलगाम अटैक के बाद बयान जारी कर भारत के साथ खड़े होने की बात कही थी।हमले के अगले ही दिन यानी 23 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई थी। हमले की निंदा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया था।बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था। अटैक तब हुआ था, जब बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे थे। आतंकियों ने पर्यटकों के ऊपर अंधाधुंध गोलियां चलाईं थीं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों में एक विदेशी पर्यटक भी शामिल थे।
You may also like
Stocks to Buy: आज Swiggy और RR Kabel समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
आज रात 12 बजे से इन 4 राशियों पर बृहस्पति देव हो जायेंगे मेहरबान, बना देंगे करोड़पति
इस मंदिर में स्त्री रूप में विराजित हैं शिवलिंग, साल में सिर्फ एक बार 1 घंटे के लिए खुलता है 〥
रिद्धिमा कपूर साहनी का फिल्मी डेब्यू, कपिल शर्मा के साथ बन रही है पहली फिल्म
MET Gala 2025 में शाहरुख़ ख़ान का शानदार डेब्यू