शामली: दिल्ली में लाल किले के सामने हुए ब्लास्ट की चपेट में यूपी के शामली का एक युवक भी आया है। हालांकि अगर उसने अपने साथ चल रहे ड्राइवर की बात मान ली तो होती तो शायद उसका जीवन बन जाता। शामली के झिंझाना का रहने वाला 22 साल का नोमान अपने रिश्ते के भाई अमन के साथ चांदनी चौक कॉस्मेटिक का सामान लेने आया था। हादसे में नोमान की मौत हो गई।
नोमान का भाई फरमान किडनी की बीमारी से पीड़ित है। उसके पिता इमरान बुजुर्ग हैं। घर में चार बहनें और मां हैं। दोनों गांव से एक कार किराए पर लेकर दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने सामान खरीदकर गाड़ी मे रखा, थोड़ा सामान और लेने जाने लगे तो ड्राइवर ने मोबाइल में चेक करके बताया, बहुत जाम है फिर ले लेना।
लेकिन दोनों ने उसकी बात नहीं मानी। दोनों कार छोड़कर ई-रिक्शा करके चले गए। इसी दौरान चांदनी चौक के पास हुए भीषण कार विस्फोट हुआ। दोनों उस धमाके की चपेट में आ गए और नोमान की मौत हो गई। इस धमाके में अमन भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका इलाज चल रहा है।
नोमान की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार बेहाल हो गया। उसके पिता यह बुरी खबर सुनते ही बेहोश हो गए। नोमान के चाचा महबूब ने अस्पताल में पहुंचकर अमन से मुलाकात की। अमन ने उनसे बात भी की। लेकिन सभी लोग यही सोच रहे थे कि काश दोनों ने अपने साथ आए ड्राइवर की बात सुन ली होती।
नोमान का भाई फरमान किडनी की बीमारी से पीड़ित है। उसके पिता इमरान बुजुर्ग हैं। घर में चार बहनें और मां हैं। दोनों गांव से एक कार किराए पर लेकर दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने सामान खरीदकर गाड़ी मे रखा, थोड़ा सामान और लेने जाने लगे तो ड्राइवर ने मोबाइल में चेक करके बताया, बहुत जाम है फिर ले लेना।
लेकिन दोनों ने उसकी बात नहीं मानी। दोनों कार छोड़कर ई-रिक्शा करके चले गए। इसी दौरान चांदनी चौक के पास हुए भीषण कार विस्फोट हुआ। दोनों उस धमाके की चपेट में आ गए और नोमान की मौत हो गई। इस धमाके में अमन भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका इलाज चल रहा है।
नोमान की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार बेहाल हो गया। उसके पिता यह बुरी खबर सुनते ही बेहोश हो गए। नोमान के चाचा महबूब ने अस्पताल में पहुंचकर अमन से मुलाकात की। अमन ने उनसे बात भी की। लेकिन सभी लोग यही सोच रहे थे कि काश दोनों ने अपने साथ आए ड्राइवर की बात सुन ली होती।
You may also like

अल कायदा लिंक, सीक्रेट मीटिंग, कुर्ला में मस्जिद के ऊर्दू टीचर के घर महाराष्ट्र ATS का छापा, गैजेट्स जब्त

ind vs sa: साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहले ही मैच में इस दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे जडेजा

सैमसन-जडेजा डील पर अड़चन, राजस्थान रॉयल्स को भुगतनी पड़ रही भारी कीमत

लाल किला ब्लास्ट के बाद NIA का तगड़ा एक्शन, स्पेशल टीम बनाकर करने जा रही ये बड़ा काम

गलत साबित होंगे एग्जिट पोल के नतीजे, बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार: मृत्युंजय तिवारी




