नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा था। सिर्फ फाइनल ही नहीं, सुपर-4 और लीग स्टेज में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीटा था। भारत के खिलाफ एशिया कप के तीनों ही मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस काफी भावुक हो गए थे। ऐसे ही एक फैंस का वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते दिख रहा है कि इंडियंस हमारे बाप हैं। इस पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का नाम सरफराज है।
हालांकि, अब सरफराज ने एक पाकिस्तानी यूट्यूब ब्लॉगर सलमान सैफ के साथ बातचीत करते हुए अपने कहे पर माफी मांगी है। सरफराज ने पूरे पाकिस्तान से माफी मांगते हुए कहा कि पाकिस्तान के हारने के बाद वह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए थे, जिसके कारण उन्होंने इंडियंस हमारे बाप हैं कह दिया है। सरफराज ने सफाई देते हुए कहा, 'मैं पाकिस्तानी आवाम से माफी चाहता हूं। मैंने गलती से कह दिया था कि इंडियन हमारे बाप हैं। मैं अपने मुल्क से प्यार करता हूं, क्रिकेट हमारे लिए अजीज है, लेकिन मुल्क सबसे पहले है। मैंने गलती से कह दिया था। भारत-पाकिस्तान का मैच ही ऐसा होता है कि हमें पता नहीं होता हम क्या बोल गए हैं।'
फैंस को मिल रही है जान मारने की धमकी
भारत को बाप बताने वाले फैंस को अब पाकिस्तान में जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सरफराज ने धमकी पर कहा, 'मैंने जो कुछ भी कहा वो मेरी गलती है। मैं अपनी गलती मान रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि मुझे आप लोग माफ कर देंगे। इसके अलावा सलमान सैफ ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान का मैच ऐसा होता है कि अगर आप क्रिकेट के फैन हैं तो पागल हो जाते हैं। हम तीन मैच हार गए थे। हम कहते रहते थे कि पाकिस्तानी टीम भारत से बेहतर है, इसी वजह से इसने हार के गम में कह दिया, लेकिन इसका मतलब ये नहीं था। ये अपना काम छोड़ कर मैच देखने आया था। बीमार भी था। मैं चाहता हूं कि आप लोग इसे माफ कर दें।'
मैच के दिन का सरफराज का वीडियो
सरफराज ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा, 'हमारा पूरा पाकिस्तान जाएगा तब भी इंडिया से नहीं जीत सकते। हमारी नस्ल से नस्ल पैदा हो जाए तब भी हम इंडिया से नहीं जीत सकते। हम इंडिया के जूते के बराबर नहीं हैं। लव यू इंडिया। अच्छा किया तुम लोगों ने हाथ नहीं मिलाया है। इंडिया हमारे बाप थे और रहेगा। ये हमारी टीम ने बता दिया। हमारे लिए एक क्रिकेट थी, उसको को भी बर्बाद कर दिया।'
हालांकि, अब सरफराज ने एक पाकिस्तानी यूट्यूब ब्लॉगर सलमान सैफ के साथ बातचीत करते हुए अपने कहे पर माफी मांगी है। सरफराज ने पूरे पाकिस्तान से माफी मांगते हुए कहा कि पाकिस्तान के हारने के बाद वह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए थे, जिसके कारण उन्होंने इंडियंस हमारे बाप हैं कह दिया है। सरफराज ने सफाई देते हुए कहा, 'मैं पाकिस्तानी आवाम से माफी चाहता हूं। मैंने गलती से कह दिया था कि इंडियन हमारे बाप हैं। मैं अपने मुल्क से प्यार करता हूं, क्रिकेट हमारे लिए अजीज है, लेकिन मुल्क सबसे पहले है। मैंने गलती से कह दिया था। भारत-पाकिस्तान का मैच ही ऐसा होता है कि हमें पता नहीं होता हम क्या बोल गए हैं।'
फैंस को मिल रही है जान मारने की धमकी
भारत को बाप बताने वाले फैंस को अब पाकिस्तान में जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सरफराज ने धमकी पर कहा, 'मैंने जो कुछ भी कहा वो मेरी गलती है। मैं अपनी गलती मान रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि मुझे आप लोग माफ कर देंगे। इसके अलावा सलमान सैफ ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान का मैच ऐसा होता है कि अगर आप क्रिकेट के फैन हैं तो पागल हो जाते हैं। हम तीन मैच हार गए थे। हम कहते रहते थे कि पाकिस्तानी टीम भारत से बेहतर है, इसी वजह से इसने हार के गम में कह दिया, लेकिन इसका मतलब ये नहीं था। ये अपना काम छोड़ कर मैच देखने आया था। बीमार भी था। मैं चाहता हूं कि आप लोग इसे माफ कर दें।'
मैच के दिन का सरफराज का वीडियो
सरफराज ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा, 'हमारा पूरा पाकिस्तान जाएगा तब भी इंडिया से नहीं जीत सकते। हमारी नस्ल से नस्ल पैदा हो जाए तब भी हम इंडिया से नहीं जीत सकते। हम इंडिया के जूते के बराबर नहीं हैं। लव यू इंडिया। अच्छा किया तुम लोगों ने हाथ नहीं मिलाया है। इंडिया हमारे बाप थे और रहेगा। ये हमारी टीम ने बता दिया। हमारे लिए एक क्रिकेट थी, उसको को भी बर्बाद कर दिया।'
You may also like
मीन राशिफल 3 अक्टूबर 2025: आज मिलेगा धन का बंपर लाभ, लेकिन सेहत पर रखें नजर!
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान : उत्तराखंड में 13.48 लाख से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच
अगर नही लेना चाहते भविष्य में गंजेपन` का गम तो ये पोस्ट आपके लिए किसी वरदान से नहीं है कम नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसल
AFG vs BAN: रहमानुल्लाह गुरबाज़ और मोहम्मद नबी की पारियों से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के सामने रखा 152 रन का लक्ष्य
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता शेख बशीर ने आरएसएस पर उठाए सवाल, भागवत के बयान को सराहा