नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद से उन पर इनामों की लगातार बौछार हो रही है। टीम ने 52 साल के विश्व कप इतिहास में पहली बार खिताब जीता है। अब टाटा मोटर्स ने भी देश की बेटियों की इस सफलता का जश्न खास तरीके से मनाने की तैयारी की है। टाटा मोटर्स ने टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी वो कार देने की घोषणा की है, जो अब तक बाजार में किसी के पास नहीं है। टाटा मोटर्स की टाटा सिएरा कार जल्द ही लॉन्च होने जा रही है, जिसके पहले लॉन्चिंग लॉट में से हर खिलाड़ी को 1-1 गाड़ी दी जाएगी।
टॉप-एंड मॉडल देगी हर प्लेयर को कंपनीटाटा मोटर्स ने अपनी टाटा सिएरा कार का टॉप-एंड यानी सबसे महंगा मॉडल टीम इंडिया की हर प्लेयर को देने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया,'लीजेंड की मुलाकात लीजेंड्स से। टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल्स भारतीय महिला क्रिकेट टीम और उनकी लीजेंडरी आईसीसी महिला विश्व कप परफॉर्मेंस का जश्न मना रहा है। कंपनी ने बेहद गर्व के साथ टीम की हर मेंबर को अपनी खास टाटा सिएरा कार का तोहफा देने का फैसला लिया है।'
राष्ट्रपति से भी मिलने पहुंची है टीम इंडियाइससे पहले गुरुवार को महिला टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भी मुलाकात की है। राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सभी प्लेयर्स के ऑटोग्राफ वाली टीम जर्सी राष्ट्रपति मुर्मू को तोहफे में दी है। राष्ट्रपति ने टीम की सभी मेंबर को इस ऐतिहासिक उपलब्धि की बधाई दी और कहा,'खिलाड़ी केवल इतिहास नहीं रचते बल्कि युवा पीढ़ी के लिए रोल मॉडल भी होते हैं। यह टीम भारत की विविधता का प्रतिबिंब है, जिसके खिलाड़ी अलग-अलग रीजन, भिन्न सोशल बैकग्राउंड और अलग-अलग हालात से आए हैं, लेकिन वे केवल एक टीम भारत हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने देश की मुखिया के तौर पर राष्ट्रपति को विश्व कप ट्रॉफी भी भेंट की है।'
टीम पर हो रही है तोहफों की बारिशमहिला टीम इंडिया पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि को पाने के लिए लगातार तोहफों की बारिश हो रही है। टीम को आईसीसी से इनामी रकम के तौर पर करीब 39 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि बीसीसीआई ने टीम को 51 करोड़ रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है। गुजरात के सूरत के हीरा व्यापारी ने टीम को हीरे का हार और सोलर पैनल तोहफे में देने का ऐलान किया है, जबकि हर खिलाड़ी का गृह राज्य भी उन्हें 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक की रकम इनाम में दे रहा है।
टॉप-एंड मॉडल देगी हर प्लेयर को कंपनीटाटा मोटर्स ने अपनी टाटा सिएरा कार का टॉप-एंड यानी सबसे महंगा मॉडल टीम इंडिया की हर प्लेयर को देने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया,'लीजेंड की मुलाकात लीजेंड्स से। टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल्स भारतीय महिला क्रिकेट टीम और उनकी लीजेंडरी आईसीसी महिला विश्व कप परफॉर्मेंस का जश्न मना रहा है। कंपनी ने बेहद गर्व के साथ टीम की हर मेंबर को अपनी खास टाटा सिएरा कार का तोहफा देने का फैसला लिया है।'
Legend Meets Legends.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 5, 2025
Celebrating the Indian Women’s Cricket Team and their legendary ICC Women’s World Cup performance, Tata Motors Passenger Vehicles proudly presents each member of the team with the Tata Sierra — a bold, versatile, and timeless legend.@TataCompanies pic.twitter.com/RxT4viRa9p
राष्ट्रपति से भी मिलने पहुंची है टीम इंडियाइससे पहले गुरुवार को महिला टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भी मुलाकात की है। राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सभी प्लेयर्स के ऑटोग्राफ वाली टीम जर्सी राष्ट्रपति मुर्मू को तोहफे में दी है। राष्ट्रपति ने टीम की सभी मेंबर को इस ऐतिहासिक उपलब्धि की बधाई दी और कहा,'खिलाड़ी केवल इतिहास नहीं रचते बल्कि युवा पीढ़ी के लिए रोल मॉडल भी होते हैं। यह टीम भारत की विविधता का प्रतिबिंब है, जिसके खिलाड़ी अलग-अलग रीजन, भिन्न सोशल बैकग्राउंड और अलग-अलग हालात से आए हैं, लेकिन वे केवल एक टीम भारत हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने देश की मुखिया के तौर पर राष्ट्रपति को विश्व कप ट्रॉफी भी भेंट की है।'
टीम पर हो रही है तोहफों की बारिशमहिला टीम इंडिया पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि को पाने के लिए लगातार तोहफों की बारिश हो रही है। टीम को आईसीसी से इनामी रकम के तौर पर करीब 39 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि बीसीसीआई ने टीम को 51 करोड़ रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है। गुजरात के सूरत के हीरा व्यापारी ने टीम को हीरे का हार और सोलर पैनल तोहफे में देने का ऐलान किया है, जबकि हर खिलाड़ी का गृह राज्य भी उन्हें 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक की रकम इनाम में दे रहा है।
You may also like

राजबाग पुलिस ने 61 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बीएचएस तथा जीएचएस स्कूलों के खातों का संचालन अब प्रशासनिक अधिकारियों संग संयुक्त रुप से होगा

दिल्ली के वकीलों ने हड़ताल वापस ली, कल से न्यायिक कार्य शुरू करेंगे

'वोट चोरी' के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद बोले, जनता का विश्वास खो चुकी है केंद्र सरकार

बुर्का पहनकर वोट डालने वाले सिर्फ मुस्लिम नहीं, हिंदू भी : मौलाना साजिद रशीदी




