अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां पर रानिप इलाके में एक जूसकी स्टोर में चोरी करने पहुंची महिला की प्लानिंग उलटी हो गई। महिला ने प्लान के मुताबिक ग्राहक बनकर जेवर निकलवाए, दुकानदार की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंका लेकिन उसके आगे की कहानी दुकानदार के हिस्से चली गई। आंखों में मिर्च पड़े होने के बावजूद दुकानदार ने महिला को पकड़ लिया और उस पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। आखिरकार महिला का बिना चोरी के भागना पड़ा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
लगभग 35 साल की एक महिला जूलरी शॉप में आई। महिला ने पहले से रेकी कर रखी थी कि जूलर दुकान में अकेला है। महिला ने अपने सिर से आधे चेहरे को दुपट्टे से ढक रखा था। महिला ने दुकानदार से जूलरी दिखाने को कहा। उसने जूलरी निकालकर महिला को दिखानी शुरू की।
दुकानदार की आंख में फेंका मिर्च पाउडरसीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अचानक महिला दुकानदार की आखों में मुट्ठी में लिए लाल मिर्च फेंकती है और जूलरी की तरफ झपट्टा मारकर उठान की कोशिश करती है। हालांकि उससे पहले दुकानदार महिला को पकड़ लेता है और दूसरे हाथ से उसे ऊपर थप्पड़ों की बारिश शुरू कर देता है।
महिला पर झपटावह महिला को पीटते-पीटते ही काउंटर से उछलकर दूसरी तरफ आता है, महिला गेट की तरफ भागती है और किसी तरह दुकानदार से छूटकर भाग जाती है। सुनार की दुकान के सारे जेवर चोरी होने से बच जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दुकानदार ने 19 सेकंड में महिला को ताबड़तोड़ 20 थप्पड़ जड़े।
महिला की तलाश में जुटी पुलिसरानिप पुलिस निरीक्षक केतन व्यास ने कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति को शिकायत दर्ज कराने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया।पुलिस महिला की तलाश में है और यह भी पता लगा रही है कि क्या वह इसी तरह की अन्य घटनाओं में शामिल रही है।
लगभग 35 साल की एक महिला जूलरी शॉप में आई। महिला ने पहले से रेकी कर रखी थी कि जूलर दुकान में अकेला है। महिला ने अपने सिर से आधे चेहरे को दुपट्टे से ढक रखा था। महिला ने दुकानदार से जूलरी दिखाने को कहा। उसने जूलरी निकालकर महिला को दिखानी शुरू की।
दुकानदार की आंख में फेंका मिर्च पाउडरसीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अचानक महिला दुकानदार की आखों में मुट्ठी में लिए लाल मिर्च फेंकती है और जूलरी की तरफ झपट्टा मारकर उठान की कोशिश करती है। हालांकि उससे पहले दुकानदार महिला को पकड़ लेता है और दूसरे हाथ से उसे ऊपर थप्पड़ों की बारिश शुरू कर देता है।
Ahmedabad me ek woman ne jewelry shop lootne ke liye lal mirch fenk di.
— 👑Timur⚔️TheConqueror🛡️ (@mraftabali7) November 8, 2025
Par jeweler ne dil nahi, himmat rakhi — aankh me mirch ke baad bhi 18 thappad return gift. 😭
Crime karoge toh cashback nahi, comeback milega.#Ahmedabad #CrimeFail #ReturnGift #RealityCheck #PublicAwareness pic.twitter.com/JKVde6Xpa6
महिला पर झपटावह महिला को पीटते-पीटते ही काउंटर से उछलकर दूसरी तरफ आता है, महिला गेट की तरफ भागती है और किसी तरह दुकानदार से छूटकर भाग जाती है। सुनार की दुकान के सारे जेवर चोरी होने से बच जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दुकानदार ने 19 सेकंड में महिला को ताबड़तोड़ 20 थप्पड़ जड़े।
महिला की तलाश में जुटी पुलिसरानिप पुलिस निरीक्षक केतन व्यास ने कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति को शिकायत दर्ज कराने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया।पुलिस महिला की तलाश में है और यह भी पता लगा रही है कि क्या वह इसी तरह की अन्य घटनाओं में शामिल रही है।
You may also like

एक नहीं, 1 लाख धीरेंद्र शास्त्री भी आ जाएं तो... MP में ओवैसी के नए सिपहसालार का बागेश्वर बाबा की यात्रा पर सबसे बड़ा हमला

इस्लामाबाद की एक कचहरी के बाहर धमाका, कम से कम 12 लोगों की मौत

$1 ट्रिलियन का पैकेज पाते ही एलन मस्क को चीन ने दिया तगड़ा झटका, मुश्किल में टेस्ला

Dharmendra Movies: धर्मेंद्र के नाम सबसे अधिक हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड, OTT पर मौजूद इन 10 का नहीं कोई जोर

जनता मिलन : सीएम धामी ने सुनी समस्याएं, फीडबैक व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश




