आरा: बिहार के भोजपुर जिले में जिलाधिकारी ने तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के बाद एक अहम फैसला लेते हुए पौने बारह बजे के बाद किसी भी स्कूल के संचालन पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि सुबह दस बजे के बाद से ही गर्मी बढ़ जा रही है। उसके बाद स्कूल से वापस लौट रहे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के कारण बच्चों के शरीर पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को लेकर ये फैसला लिया गया है। स्कूल होंगे मॉर्निंगभोजपुरी के जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने भोजपुर जिले में 11:45 बजे दोपहर के बाद किसी भी तरह के शैक्षणिक गतिविधि वर्ग संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। जिला दंडाधिकारी के न्यायालय से निर्गत आदेश के अनुसार जिला पदाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अनुसार अपने प्रदत शक्तियों का प्रयोग किया है। जिलाधिकारी की ओर से इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने दिया निर्देश जिलाधिकारी के इस निर्देश के बाद अब भोजपुर जिले के सरकारी निजी विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्र में 11:45 के बाद किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह आदेश 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक भोजपुर जिले में लागू रहेगा। जिलाधिकारी के इस आदेश से स्कूली बच्चों के अलावा अभिभावकों में खुशी है। अभिभावकों ने कहा है कि इससे बच्चे धूप से बचेंगे। वे जल्दी घर आ जाएंगे। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने भी इस पर खुशी जाहिर की है। ध्यान रहे कि हाल में तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से घर से निकलना मुश्किल होता जा रहा है।
You may also like
दुनिया में जनसंख्या गिरावट: एलन मस्क का चेतावनी भरा संदेश
25 अप्रैल को किस्मत के सितारे चमक रहे हैं, इन राशियों के जातकों को रिश्ते के मामले में सफलता मिलेगी…
पहलगाम अटैक को लेकर जौनपुर की मॉडल का सनसनीखेज खुलासा, खच्चर वालों के भेष में थे आतंकी
RCB vs RR Highlights: टी20 में Virat Kohli ने किया बड़ा धमाका, दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
Belly Fat: मक्खन की तरह पिघलेगी पेट की चर्बी, रिसर्च के मुताबिक 5 ड्रिंक्स से शरीर की कायापलट हो जाएगी