अहमदाबाद/वडोदरा: पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत के ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया के सामने रखने वाली सोफिया कुरैशी चर्चा में हैं। उन्होंने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस की ब्रीफिंग में भाग लिया। सोफिया ने इस प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान के मददगार बनकर उभरे तुर्की को बेनकाब किया। सोफिया ने कहा कि तुर्की के हथियारों से भारत पर हमला हुआ। तो वहीं दूसरी तरफ देश के साथ पूरी दुनिया की सुर्खियों में छाई सोफिया कुरैशी के परिवार को गुजरात के वडोदरा में सम्मान किया गया है। सांसद ने भेंट किया शॉल वडोदरा के सांसद डॉ. हेमांग जोशी की अगुवाई में सोफिया कुरैशी के पिता और पूर्व सैन्य कर्मी और उनकी मां का सम्मान किया गया है। वडोदरा के सांसद ने तमाम बीजेपी नेताओं और स्थानीय विधायक चैतन्य देसाई की मौजूदगी में माता-पिता का सम्मान किया। जोशी ने पिता को सम्मान के तौर पर शॉल भेंट किया। जोशी ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी सांस्कृतिक नगरी वडोदरा का गौरव हैं। पहलगाम की बैसरन वैली में जब आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की हत्या की तो पूरे देश में गम और गुस्सा देखा गया था। तब पीएम मोदी ने आतंकवाद और उसके समर्थकों को करारा जवाब देने का संकल्प व्यक्त किया था। मंगवार की रात को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान हिल गया। नारी शक्ति पर है नाजवडोदरा की बेटी सोफिया कुरैशी ने अगले दिन विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पूरे देश और दुनिया के सामने रखी थी। तब व्योमिका सिंह के साथ सोफिया कुरैशी चर्चा में आ गई थीं। भारतीय सेना के पराक्रम को नारी शक्ति ने बयां किया था। वडोदरा शहर बीजेपी के महामंत्री सत्येन कुलाबकर ने नवभारत टाइम्स से कहा कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। ऐसे में बीजेपी की तरफ से कर्नल सोफिया के माता-पिता का अभिनंदन और सम्मान किया गया। कुलाबकर ने कहा जब कभी सोफिया वडोदरा आएंगी तो उनका भी स्वागत किया जाएगा। कुलाबकर ने कहा कि आतंकियों ने भारत की महिलाओं को खून के आंसू रूलाए थे। अब भारत की नारी शक्ति ही पाकिस्तान को आईना दिखा रही हैं। इस मौके पर वडोदरा की मेयर पिंकीबेन सोनी और वडोदरा नगर निगम की स्थायी समिति के चेयरमैन डॉ. शीलत मिस्त्री मौजूद रहे।
You may also like
स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित आईएसबीटी के संचालन को लेकर जरुरी कार्यों जल्द पूरा करें: कलेक्टर रुचिका चौहान
सीमा पर तैनात जवानों के परिजनों से मिले मंत्री टेटवाल, पगड़ी पहनाकर किया सम्मान
12 व 13 मई को गंगा स्वरूप आश्रम में होगा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर
पाकिस्तान को भारत की सख्त चेतावनी-संघर्ष विराम तोड़ा तो देंगे तगड़ा जवाब
पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा ने बलिदानी पवन कुमार को दी श्रद्धांजलि