मथुरा: गोवर्धन पूजा को देखते हुए मथुरा और वृंदावन की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था लागू कर दी है। होलीगेट पूरी तरह नो वीकल जोन रहेगा। क्वालिटी तिराहा, विकास बाजार, आर्य समाज फाटक, भरतपुर गेट, चौक बाजार, भैंस बहोरा और मिलन तिराहे से किसी भी ऑटो, ई-रिक्शा या चारपहिया वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। वाहनों की पार्किंग के लिए सेठ बीएन पौद्दार स्कूल और बृज बिहार पार्किंग निर्धारित की गई है। डींग गेट से आने वाले वाहनों को स्टेट बैंक मार्ग से डायवर्ट कर मल्टीलेवल या पौद्दार स्कूल पार्किंग भेजा जाएगा।
भारी वाहनों पर भी पाबंदी लगाई गई है। मसानी चौराहा, गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा, हाईवे कट और धौली प्याऊ मार्गों से शहर की ओर भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। रोडवेज की बड़ी बसें मालगोदाम रोड से ही संचालित होंगी।
वृंदावन में यहां होगी पार्किंगवृंदावन में सौ सैया अस्पताल, पानीगांव, मांट रोड, और नंदनवन कट से ऑटो और चारपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। पार्किंग दारुख और मंडी पार्किंग में की जाएगी। छटीकरा एनएच-19 से आने वाले हल्के वाहन मल्टीलेवल पार्किंग में रुकेंगे, जबकि बड़ी बसें वैष्णो माता मंदिर पार्किंग में खड़ी होंगी।
बिना पास वाहनों को परिक्रमा मार्ग में जाने की अनुमति नहींगोवर्धन में परिक्रमा मार्ग पर सख्त नियम लागू किए गए हैं। एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार बिना पास किसी वाहन को परिक्रमा मार्ग में प्रवेश नहीं मिलेगा। एकता तिराहा, सोंख अड्डा, डींग अड्डा, छटीकरा तिराहा और मुखराई गेट से एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। दीपदान और गोवर्धन पूजा पर सभी भारी वाहन बाईपास से डायवर्ट रहेंगे।
भैयादूज पर इन रास्तों पर बंद रहेगा भारी वाहनों का प्रवेशइसके अलावा भैयादूज पर भी एक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। लक्ष्मीनगर, मसानी, गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा, हाइवे कट से भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। मुख्य पार्किंग स्थलों में जीआईसी कॉलेज, सेठ बीएन पौद्दार स्कूल और रामलीला ग्राउंड, सदर बाजार शामिल हैं। प्रमुख बैरियर क्वालिटी तिराहा, भरतपुर गेट, मसानी चौराहा, भैंस बहोरा समेत दर्जनभर स्थानों पर लगाए गए हैं।
भारी वाहनों पर भी पाबंदी लगाई गई है। मसानी चौराहा, गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा, हाईवे कट और धौली प्याऊ मार्गों से शहर की ओर भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। रोडवेज की बड़ी बसें मालगोदाम रोड से ही संचालित होंगी।
वृंदावन में यहां होगी पार्किंगवृंदावन में सौ सैया अस्पताल, पानीगांव, मांट रोड, और नंदनवन कट से ऑटो और चारपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। पार्किंग दारुख और मंडी पार्किंग में की जाएगी। छटीकरा एनएच-19 से आने वाले हल्के वाहन मल्टीलेवल पार्किंग में रुकेंगे, जबकि बड़ी बसें वैष्णो माता मंदिर पार्किंग में खड़ी होंगी।
बिना पास वाहनों को परिक्रमा मार्ग में जाने की अनुमति नहींगोवर्धन में परिक्रमा मार्ग पर सख्त नियम लागू किए गए हैं। एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार बिना पास किसी वाहन को परिक्रमा मार्ग में प्रवेश नहीं मिलेगा। एकता तिराहा, सोंख अड्डा, डींग अड्डा, छटीकरा तिराहा और मुखराई गेट से एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। दीपदान और गोवर्धन पूजा पर सभी भारी वाहन बाईपास से डायवर्ट रहेंगे।
भैयादूज पर इन रास्तों पर बंद रहेगा भारी वाहनों का प्रवेशइसके अलावा भैयादूज पर भी एक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। लक्ष्मीनगर, मसानी, गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा, हाइवे कट से भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। मुख्य पार्किंग स्थलों में जीआईसी कॉलेज, सेठ बीएन पौद्दार स्कूल और रामलीला ग्राउंड, सदर बाजार शामिल हैं। प्रमुख बैरियर क्वालिटी तिराहा, भरतपुर गेट, मसानी चौराहा, भैंस बहोरा समेत दर्जनभर स्थानों पर लगाए गए हैं।
You may also like
RJD Nomination Cancelled: बिहार में अब आरजेडी को झटका, मोहनिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द; पहले इन पार्टियों के उम्मीदवारों का भी कैंसल हुआ था
बेटे की मौत का गम, घिनौने आरोप ... पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ एफआईआर कराने वाला कौन? डिटेल में जानिए
भारत के ऑटो सेक्टर में 2025 की तीसरी तिमाही में हुई रिकॉर्ड 4.6 अरब डॉलर की डील
NZ vs ENG 3rd T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
क्योंकि वो मुस्लिम है... सरफराज खान पर असदुद्दीन ओवैसी के एक ट्वीट से बवाल, निशाने पर गौतम गंभीर