नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। भारतीय सेना सीमा पर पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबाड़ी और ड्रोन से हमला किया जा रहा है, लेकिन इंडियन आर्म्ड फोर्स पाकिस्तान के नापाक इरादों को मिट्टी में मिला रहे हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर उमरान मलिक का गुस्सा फूट पड़ा। उमरान ने भारतीय सेना के समर्थन में कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आर्म्ड फोर्स हमारी रक्षा करेंगे। उमरान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय सेना के लिए ट्वीट कर कहा, 'मेरे जम्मू के लोग हिम्मत बनाए रखिए, हमें पूरा विश्वास है कि इंडियन डिफेंस हमारी रक्षा करेगी। जम्मू के लिए दुआ करिए।' ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिला रहा है पाकिस्तान बता दें पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 टूरिस्टों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा। इसके जवाब में भारतीय सेना क तरफ से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया, जिसमें पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। इसके बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बिलबिला गया है। भारत के इस ऑपरेशन के जवाब में पाकिस्तान ने भी नापाक कोशिश की, लेकिन भारत के वीर जवानों के आगे उसकी एक नहीं चली। भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान की तरफ से दागे बम और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया था। इस घटना के बाद से पाकिस्तान की हालत और खराब हो गई है।
You may also like
प्यार के लिए आसिफ बना नरेश और हरिद्वार में गंगा भी नहाया…फिर दिखाया अपना असली चेहरा और कर डाला कांड ˠ
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति न करे विपक्ष : मिलिंद देवड़ा
पूरी टीम पर गर्व है, उन्होंने वाकई अच्छा क्रिकेट खेला: हरमनप्रीत
भारत ने सीजफायर का फैसला अपनी शर्तों पर किया है : जीतन राम मांझी
सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल: 3,150 रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड, जानें अपने शहर के ताजा रेट