मोतिहारी: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बड़ी सफलता हासिल की है। एनआईए ने विदेश में रह रहे बब्बर खालसा के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा से जुड़े एक खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गलवाड्डी को गिरफ्तार किया है। वह 2016 में पंजाब की नाभा जेल से भागने वाले अपराधियों में शामिल था। एनआईए को यह सफलता स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खालिस्तानी आतंकवादी साजिश के एक मामले की जांच के दौरान मिली। लुधियाना का रहने वाला है कश्मीरएनआईए के अनुसार, कश्मीर सिंह गलवाड्डी पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। वह नाभा जेल से भागने के बाद से ही रिंदा जैसे खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मिलकर काम कर रहा था। एनआईए की विशेष अदालत ने 2022 में उसे आतंकी साजिश के एक मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया था। पिछले कुछ सालों में उसके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे। कश्मीर सिंह पर 10 लाख का इनामएनआईए ने कश्मीर सिंह को पकड़ने में मदद करने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कश्मीर सिंह बिहार में छिपा हुआ है। इसके बाद एनआईए और स्थानीय पुलिस ने मिलकर मोतिहारी में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।कश्मीर सिंह से पूछताछ जारीएनआईए ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह सफलता तब मिली जब एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खालिस्तानी आतंकवादी साजिश के एक मामले में पंजाब के लुधियाना निवासी कश्मीर सिंह गलवाड्डी को बिहार के मोतिहारी से पकड़ लिया।बयान में यह भी कहा गया है कि कश्मीर सिंह नाभा जेल से भागने के बाद से रिंदा सहित घोषित खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था। दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत ने 2022 के आतंकी साजिश मामले में कश्मीर सिंह को भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। एनआईए अब कश्मीर सिंह से पूछताछ कर रही है और उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
You may also like
विवादित बयान के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP, कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे नेता, बताया देश की बेटी
बुध का राशि परिवर्तन 14 मई से इन 4 राशियों की खुल जाएगी किस्मत, शुरू होंगे शुभ दिन सच होंगे सपने
Petrol Diesel Price: राजस्थान सहित देश के महानगरों में आज क्या हैं पेट्रोल और डीजल का भाव, जान ले आप भी कीमत
श्रीगंगानगर और जैसलमेर में पाकिस्तान की हरकतों का खतरा बढ़ा, जानें लैला-मजनू की मजार से बाड़मेर तक के हालात
भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बिखेरी चमक