जयपुर : राजधानी जयपुर में एक स्कूल लेक्चरर का घिनौना चेहरा सामने आया है, जो अपनी छात्राओं का यौन शोषण करता था। उसके इस चेहरे को और कोई नहीं खुद लेक्चरर की पत्नी ने बेनकाब किया है। यह सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सच है। इसको लेकर आरोपी की पत्नी ने खुद शिक्षा विभाग को शिकायत कर बताया कि उसका लेक्चरर पति छात्राओं का यौन उत्पीड़न करता है। इस शिकायत से शिक्षा विभाग में भी हडकम्प मच गया। बाद में आरोपी लेक्चरर को सस्पेंड कर दिया गया है।
पत्नी ने बताया- मेरा पति गंदा है, महिला ने खुद कर डाली शिकायतहैरान करने वाला यह मामला राजधानी जयपुर का है, जहां एक महिला ने अपने लेक्चरर पति की हैरान करने वाली शिकायत की है। इसमें उसने शिक्षा विभाग में लिखित शिकायत में बताया कि उसका पति जयपुर की एक स्कूल में लेक्चर है और वह स्टूडेंट के साथ यौन उत्पीड़न करता है। महिला की इस शिकायत पर शिक्षा विभाग में भी हड़कम्प मच गया। इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट ने आरोपी लेक्चर को पद की गरिमा के खिलाफ विभाग की छवि धूमिल करने के प्रयास में सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।
पति के मोबाइल में मिली आपत्तिजनक चीजेंशिकायत में आरोपी लेक्चरर की पत्नी ने बताया कि उसने जब अपने पति के मोबाइल की जांच की, तो कुछ ऐसी आपत्ति जनक चीजे मिली, जिसमें स्पष्ट हुआ कि उसके पति ने छात्रों के साथ यौन शोषण किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी लेक्चरर की मूल पोस्टिंग भीलवाड़ा के सरकारी स्कूल में है, लेकिन अभी फिलहाल उसे डेपुटेशन पर जयपुर लगाया गया है। इधर, लेक्चरर के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
पत्नी ने बताया- मेरा पति गंदा है, महिला ने खुद कर डाली शिकायतहैरान करने वाला यह मामला राजधानी जयपुर का है, जहां एक महिला ने अपने लेक्चरर पति की हैरान करने वाली शिकायत की है। इसमें उसने शिक्षा विभाग में लिखित शिकायत में बताया कि उसका पति जयपुर की एक स्कूल में लेक्चर है और वह स्टूडेंट के साथ यौन उत्पीड़न करता है। महिला की इस शिकायत पर शिक्षा विभाग में भी हड़कम्प मच गया। इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट ने आरोपी लेक्चर को पद की गरिमा के खिलाफ विभाग की छवि धूमिल करने के प्रयास में सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।
पति के मोबाइल में मिली आपत्तिजनक चीजेंशिकायत में आरोपी लेक्चरर की पत्नी ने बताया कि उसने जब अपने पति के मोबाइल की जांच की, तो कुछ ऐसी आपत्ति जनक चीजे मिली, जिसमें स्पष्ट हुआ कि उसके पति ने छात्रों के साथ यौन शोषण किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी लेक्चरर की मूल पोस्टिंग भीलवाड़ा के सरकारी स्कूल में है, लेकिन अभी फिलहाल उसे डेपुटेशन पर जयपुर लगाया गया है। इधर, लेक्चरर के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
You may also like
`ऊंट` ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
भगवान` ऐसे दोस्त किसी को न दें वेडिंग गिफ्ट में दी ऐसी चीजदेखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
LIC` की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
`5` सालों में करना है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले
अभिनेत्री एकता कपूर की गणपति लंच पार्टी में उमड़ा सितारों का जमावड़ा