टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। इस बार वो पपाराजी से हंसी-मजाक करती दिखीं। उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फैंस कह रहे हैं कि वो इस उम्र में भी कितनी जवान और खूबसूरत दिखती हैं।
इस वायरल वीडियो में श्वेता तिवारी पपाराजी को पोज दे रही हैं। वो मजाक में कहती हैं, 'लगता है कॉलेज छोड़कर कैमरा लेकर घूम रहे हो!' वो तब हैरान रह गईं जब पैप्स ने बताया कि वहां सभी शादीशुदा हैं। इस वीडियो में श्वेता का अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है।
श्वेता तिवारी का वायरल वीडियो
यूजर्स का रिएक्शन
एक ने कहा, 'वो खूबसूरत दिख रही हैं।' दूसरे ने कहा, 'इस उम्र में भी कहर ढाती हैं।' मालूम हो कि श्वेता 44 साल की हैं। कुछ फैंस कहते हैं कि वो अपनी 24 साल की बेटी पलक को भी पीछे छोड़ देती हैं।
Do You Wanna Partner में श्वेता तिवारी
काम की बात करें तो श्वेता ने तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की 'डू यू वॉना पार्टनर' में गैंगस्टर का रोल निभाया है। इसके ट्रेलर में श्वेता छा गई हैं। इसमें जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, श्वेता तिवारी, सूफी मोतीवाला, रणविजय सिंघा, लोकेश मित्तल, इंद्रनील सेनगुप्ता, आयशा रजा भी हैं। ये 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। इससे पहले श्वेता को 2024 में Singham Again में देखा गया था। रोहित शेट्टी की इस मूवी में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आए थे।
इस वायरल वीडियो में श्वेता तिवारी पपाराजी को पोज दे रही हैं। वो मजाक में कहती हैं, 'लगता है कॉलेज छोड़कर कैमरा लेकर घूम रहे हो!' वो तब हैरान रह गईं जब पैप्स ने बताया कि वहां सभी शादीशुदा हैं। इस वीडियो में श्वेता का अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है।
श्वेता तिवारी का वायरल वीडियो
यूजर्स का रिएक्शन
एक ने कहा, 'वो खूबसूरत दिख रही हैं।' दूसरे ने कहा, 'इस उम्र में भी कहर ढाती हैं।' मालूम हो कि श्वेता 44 साल की हैं। कुछ फैंस कहते हैं कि वो अपनी 24 साल की बेटी पलक को भी पीछे छोड़ देती हैं।
Do You Wanna Partner में श्वेता तिवारी
काम की बात करें तो श्वेता ने तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की 'डू यू वॉना पार्टनर' में गैंगस्टर का रोल निभाया है। इसके ट्रेलर में श्वेता छा गई हैं। इसमें जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, श्वेता तिवारी, सूफी मोतीवाला, रणविजय सिंघा, लोकेश मित्तल, इंद्रनील सेनगुप्ता, आयशा रजा भी हैं। ये 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। इससे पहले श्वेता को 2024 में Singham Again में देखा गया था। रोहित शेट्टी की इस मूवी में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आए थे।
You may also like
13 गेंद में फिफ्टी, 8 चौके, 6 छक्के... दुनिया को मिल गया नया युवराज सिंह, गेंदबाजों काल है
कभी जेब में बोझ था सिम कार्ड, अब उंगलियों से भी छोटा
CBSE Board Exam 2025-26: गलती करने पर परीक्षा से बाहर हो सकते हैं छात्र, जानें पूरी डिटेल
Congress: राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे का बड़ा बयान,कहा- आखिरकार चुनाव आयोग किसे बचा रहा
जमीन का उपयोग 3 साल तक नहीं किया तो आवंटन रद्द होगा, सीएम योगी ने NCR में फिनटेक हब विकसित करने के दिए निर्देश