चंडीगढ़: हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लखविंदर सिंह उर्फ लाखा को गिरफ्तार कर लिया है। लाखा को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद भारत लाया गया। लाखा हरियाणा के कैथल जिले के टिट्राम गांव का रहने वाला है और वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अन्मोल बिश्नोई का करीबी सहयोगी माना जाता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लाखा पर हरियाणा में ही 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें फिरौती, हत्या के प्रयास और गैरकानूनी हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। उसके खिलाफ पंजाब और राजस्थान में भी इसी तरह के मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
कारोबारियों को देता था धमकियां
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, लाखा ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई कारोबारियों से फिरौती वसूलने का नेटवर्क तैयार किया था। उसका नाम 2023 में अंबाला में दर्ज एक गंभीर मामले में भी सामने आया था, जिसमें वह फिरौती, हत्या के प्रयास और हथियारों के अवैध इस्तेमाल का आरोपी है। इस मामले में उसके सात सहयोगी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाखा को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां हम उसकी पुलिस रिमांड की मांग करेंगे ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके। फिलहाल STF की अंबाला यूनिट इस पूरे मामले की जांच का नेतृत्व कर रही है।
जानकारी के अनुसार, लाखा 2020-21 के दौरान भारत में सक्रिय था और स्थानीय गिरोहों के साथ काम करता था। इसके बाद वह पहले जर्मनी गया, जहां उसने एक जनरल स्टोर में काम किया। 2022 में वह अमेरिका चला गया, जहां उसने अनमोल बिश्नोई के साथ मिलकर हरियाणा और पंजाब के व्यापारियों से ऑनलाइन फिरौती मांगने का नेटवर्क संभाला। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि लाखा ने देश छोड़ा था और विदेश से सोशल मीडिया तथा इंटरनेट कॉलिंग ऐप्स के जरिए धमकियां देता था। दिसंबर 2023 में STF ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जबकि दिसंबर 2024 में CBI और इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। करीब एक साल तक चली अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सघन कार्रवाई के बाद लाखा को अमेरिका में हिरासत में लिया गया और शनिवार को भारत वापस भेजा गया।
कारोबारियों को देता था धमकियां
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, लाखा ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई कारोबारियों से फिरौती वसूलने का नेटवर्क तैयार किया था। उसका नाम 2023 में अंबाला में दर्ज एक गंभीर मामले में भी सामने आया था, जिसमें वह फिरौती, हत्या के प्रयास और हथियारों के अवैध इस्तेमाल का आरोपी है। इस मामले में उसके सात सहयोगी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाखा को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां हम उसकी पुलिस रिमांड की मांग करेंगे ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके। फिलहाल STF की अंबाला यूनिट इस पूरे मामले की जांच का नेतृत्व कर रही है।
3 साल पहले गया था अमेरिका#WATCH | Ambala, Haryana: On arresting gangster Lakhwinder Singh alias Lakha, STF Ambala unit in-charge Prateek Singh says, "...Yesterday, he was deported from the US and arrived at the Delhi airport. We arrested him from there and will be thoroughly questioned about the… pic.twitter.com/UGj9AU4tjb
— ANI (@ANI) October 26, 2025
जानकारी के अनुसार, लाखा 2020-21 के दौरान भारत में सक्रिय था और स्थानीय गिरोहों के साथ काम करता था। इसके बाद वह पहले जर्मनी गया, जहां उसने एक जनरल स्टोर में काम किया। 2022 में वह अमेरिका चला गया, जहां उसने अनमोल बिश्नोई के साथ मिलकर हरियाणा और पंजाब के व्यापारियों से ऑनलाइन फिरौती मांगने का नेटवर्क संभाला। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि लाखा ने देश छोड़ा था और विदेश से सोशल मीडिया तथा इंटरनेट कॉलिंग ऐप्स के जरिए धमकियां देता था। दिसंबर 2023 में STF ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जबकि दिसंबर 2024 में CBI और इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। करीब एक साल तक चली अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सघन कार्रवाई के बाद लाखा को अमेरिका में हिरासत में लिया गया और शनिवार को भारत वापस भेजा गया।
You may also like

LLB वालों को मिलेगी ₹1.60 लाख तक सैलरी, पावरग्रिड दे रहा बढिया जॉब, देखें नोटिफिकेशन

जय भानुशाली और माही विज का 15 साल बाद हो रहा तलाक? पेपर्स पर कर दिए साइन और बच्चों की कस्टडी का भी हुआ फैसला!

कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी, क्या करती हैं? पति का बिहार की राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक

महंगी होने जा रही पार्किंग? एमसीडी की इस डिमांड ने बढ़ाई गाड़ी वालों की टेंशन

UP: छात्र पर चापड़ से जानलेवा हमला, सिर फाड़ा, पेट से आंते निकली बाहर, अंगुलियां काटी, मौत से जूझ रहा एलएलबी स्टूडेंट




