नई दिल्ली: दबंग दिल्ली K.C. के कप्तान आशु मलिक ने हाल ही में हरियाणा स्टीलर्स के साथ हुए 'नो-हैंडशेक' विवाद से लेकर पिछले दो सीजन में टीम के प्रदर्शन पर अपनी बात रखी है। उन्होंने JioStar द्वारा आयोजित रिवेंज वीक मीडिया डे पर अपनी टीम की मानसिकता और PKL सीजन के लिए तैयारियों के बारे में भी बताया। मलिक ने इस विवाद को गलत बताया और कहा कि उनकी टीम आगामी मैच में शांत दिमाग से खेलेगी। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत तैयारी और टीम के संतुलन पर भी जोर दिया, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ी मिलकर काम करते हैं।
आशु मलिक से जब सवाल पूछा गया कि पिछले दो सीजन में उनकी टीम ने अंक तालिका में टॉप 2 में फिनिश किया था और इस बार भी उनकी टीम टॉप ऑफ द टेबल बने हुए हैं, लेकिन टीम चैंपियन नहीं बन पा रही है, क्या टीम पर प्लेऑफ या सेमीफाइनल में जाने के बाद ज्यादा दबाव आ जाता है और इसका आंकलन उन्होंने किया है और इस सीजन इस चीज से वह कैसे निपटेंगे।
इस सवाल का जवाब देते हुए आशु मलिक ने कहा कि पिछले दो सीजन उनकी टीम पूरी तरह से नई थी। टीम में किसी प्रकार का कोई दबाव मैनेजमेंट की तरफ से कभी भी नहीं दिया गया, लेकिन टीम में अनुभव की कमी थी, इस कारण से वह पिछले दो सीजन में ट्रॉफी नहीं जीत सके, लेकिन इस बार टीम में एक्सपीरियंस की कमी नहीं है और उनकी टीम पूरी तरह से फोकस होकर खेल रही है।
आशु मलिक ने रिवेंज वीक को लेकर भी अपनी राय रखी। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अभी तक इस सीरीज सभी टीम को बुरी तरह से हराया है, लेकिन रिवेंज वीक में उनका सामना उन टीमों से एक बार फिर से होगा। ऐसे में वह टीम तैयारी करके मैदान पर उतरेगी। ऐसे में इससे निपटने के लिए वह क्या करेंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनकी टीम ने कोई भी स्ट्रैटेजी नहीं बदली है और ना ही वह रिवेंड वीक में ऐसा करेंगे। उन्हें इससे जीत मिल रही है तो वह ऐसा ही करते रहेंगे जैसा वह अब तक इस सीजन में करते आए हैं। उनकी टीम ने ऐसा किया भी रिवेंज वीक में उनकी टीम ने रिवेंज वीक में हुए मुकाबले में उनकी टीम ने यूपी योद्धा को 43-26 से हराया
आशु मलिक से जब सवाल पूछा गया कि पिछले दो सीजन में उनकी टीम ने अंक तालिका में टॉप 2 में फिनिश किया था और इस बार भी उनकी टीम टॉप ऑफ द टेबल बने हुए हैं, लेकिन टीम चैंपियन नहीं बन पा रही है, क्या टीम पर प्लेऑफ या सेमीफाइनल में जाने के बाद ज्यादा दबाव आ जाता है और इसका आंकलन उन्होंने किया है और इस सीजन इस चीज से वह कैसे निपटेंगे।
इस सवाल का जवाब देते हुए आशु मलिक ने कहा कि पिछले दो सीजन उनकी टीम पूरी तरह से नई थी। टीम में किसी प्रकार का कोई दबाव मैनेजमेंट की तरफ से कभी भी नहीं दिया गया, लेकिन टीम में अनुभव की कमी थी, इस कारण से वह पिछले दो सीजन में ट्रॉफी नहीं जीत सके, लेकिन इस बार टीम में एक्सपीरियंस की कमी नहीं है और उनकी टीम पूरी तरह से फोकस होकर खेल रही है।
आशु मलिक ने रिवेंज वीक को लेकर भी अपनी राय रखी। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अभी तक इस सीरीज सभी टीम को बुरी तरह से हराया है, लेकिन रिवेंज वीक में उनका सामना उन टीमों से एक बार फिर से होगा। ऐसे में वह टीम तैयारी करके मैदान पर उतरेगी। ऐसे में इससे निपटने के लिए वह क्या करेंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनकी टीम ने कोई भी स्ट्रैटेजी नहीं बदली है और ना ही वह रिवेंड वीक में ऐसा करेंगे। उन्हें इससे जीत मिल रही है तो वह ऐसा ही करते रहेंगे जैसा वह अब तक इस सीजन में करते आए हैं। उनकी टीम ने ऐसा किया भी रिवेंज वीक में उनकी टीम ने रिवेंज वीक में हुए मुकाबले में उनकी टीम ने यूपी योद्धा को 43-26 से हराया
You may also like
Irani Cup: ईरानी कप जीतने के करीब विदर्भ, रेस्ट ऑफ इंडिया को 330 और रनों की जरूरत
देशभर में FASTag को लेकर हो गया बडा फैसलाः अब सभी टोल प्लाजा पर…
आसानी से क्यों नहीं मिटती चुनाव की` नीली स्याही, इसमें ऐसा क्या मिला होता है? जानिए
उत्तराखंड में 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ, उत्तराखंड पहली बार बना मेजबान
अनुभव सिन्हा ने ओटीटी और सिनेमा पर जताई चिंता, कहा- दर्शक तय करेंगे कि हिंदुस्तान में कैसा सिनेमा बनेगा