नॉटिंघम: इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच को आसानी से जीत लिया है। ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर इंग्लैंड को एक पारी और 45 रनों से जीत मिली। फॉलोऑन खेलते हुए जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई। अपनी पहली पारी में जिम्बाब्वे की टीम ने 265 रन बनाए थे। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 6 विकेट पर 565 रन ठोक दिए थे। टीम की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। शोएब बशीर ने 6 विकेट झटकेजिम्बाब्वे की दूसरी पारी में इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर ने 6 विकेट लिए। उन्होंने 18 ओवर में 81 रन खर्च किए। यह शोएब के टेस्ट करियर का बेस्ट स्पेल भी है। उन्होंने चौथी बार टेस्ट की पारी में 4 विकेट लिए हैं। वह 22 साल से कम की उम्र में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज भी बन गए हैं। स्टीवन फिन ने 3 बार ऐसा किया था। गस एटकिंसन, बेन स्टोक्स और जोश टंग को 1-1 सफलता मिली।इस मुकाबले में शोएब बशीर ने कुल 9 विकेट लिए। यह किसी एक टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन है। बशीर ने पिछले साल की शुरुआत में भारत दौरे पर ही टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच के दौरान वह टेस्ट में सबसे कम उम्र में 50 विकेट लेने वाले इंग्लैंड गेंदबाज भी बने। आखिरी 6 बल्लेबाज सस्ते में आउटपहली पारी में जिम्बाब्वे के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 19 रनों पर गिर गए थे। दूसरी पारी में एक समय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 207 रन था। 48 रन बनाने में टीम को आखिरी 6 बल्लेबाज आउट हो गए। प्रमुख बल्लेबाज सीन विलियम्स ने 88 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 82 गेंदों पर 16 चौके मारे। सिकंदर रजा ने 60 रन बनाए। 2003 के बाद इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच खेला गया।
You may also like
भोपाल में होगा 21वां वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन-2028, भारत में पहली बार होगा आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर तिरंगामय हुआ भोपाल का नरेला क्षेत्र
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रुप से ईव-वेस्ट जेनरेशन पर कार्ययोजना तैयार करें: मंडलायुक्त
शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं सभी कार्य : विशेष सचिव
सरना धर्म कोड लागू कर ही हो जातिगत जनगणना, 27 मई को झामुमो का होगा प्रदर्शन