नोएडा: निक्की भाटी हत्याकांड को करीब छह दिन हो गए। ससुराल के सभी आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। पति विपिन, जेठ रोहित, ससुर सत्यवीर और सास दयावती सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर, निक्की की बड़ी बहन कंचन लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वह बहन को न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं। 72 घंटे के भीतर वह इंस्टाग्राम पर 30 पोस्ट कर चुकी हैं। इनमें आठ पोस्ट उन्होंने खुद किए, बाकी रिपोस्ट हैं। तीन दिनों के भीतर उनके अकाउंट पर 14 हजार फॉलोअर्स बढ़ गए हैं।
इंस्टाग्राम पर डाले गए पोस्टों में निक्की को इंसाफ दिलाने और ससुरालवालों को सजा दिलाने की बातों का जिक्र है। जब निक्की की मौत हुई थी तब कंचन के इंस्टाग्राम अकाउंट makeover_by__kanchan पर करीब 49 हजार फॉलोअर्स थे जो बढ़कर 70 हजार से ज्यादा हो गए हैं।
सात सालों से समझौता कर रही थी निक्की: कंचनकंचन का दावा है कि निक्की की शादी हुए 9 साल हो गए थे। सात साल का उसका बेटा है। वह बेटे की वजह से सात सालों से ससुराल में समझौता कर रही थी। उसका सोचना था कि आज नहीं तो कल चीजें ठीक हो जाएंगी। यह नहीं पता था कि आगे ऐसा कुछ हो जाएगा। कंचन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है। इसमें उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग निक्की को लेकर दुआ कर रहे हैं पर कई सवाल भी उठा रहे हैं। कंचन ने समर्थकों को शुक्रिया बोला है। उन्होंने कहा कि आलोचकों के सभी सवालों का जवाब जल्द मिल जाएगा।
15 दिन पहले से बंद थी विपिन और निक्की की बातचीतइस बीच, कासना कोतवाली पुलिस की जांच में कई नए तथ्य सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि निक्की और विपिन के बीच विवाद तीन साल पहले शुरू हुआ। दोनों बहनें घर में बुटीक और पार्लर चलाती थीं। विपिन को घर पर ग्राहकों का आना-जाना नहीं पसंद था। इसको लेकर झगड़ा शुरू हुआ। पिछले साल निक्की के घरवालों ने विपिन को जारचा गांव की एक युवती के साथ कार में पकड़ा था। उस लड़की ने विपिन के खिलाफ जारचा थाने में शारीरिक शोषण का मुकदमा भी कराया था। बताया जा रहा है कि मौत के 15 दिन पहले से निक्की और विपिन के बीच बातचीत बंद थी। 21 अगस्त को दोनों के बीच किसी मुद्दे पर झगड़ा शुरू हुआ हो गया।
पड़ोसियों का दावा- पुराने वीडियो वायरल कर रहे निक्की के घरवालेसिरसा गांव में रहने वाले विपिन भाटी के पड़ोसियों का कहना है कि निक्की के मायके वाले अधूरे वीडियो वायरल कर रहे हैं। निक्की और विपिन के बीच मारपीट का जो वीडियो सामने आया है वह पिछले साल का है। पिछले साल इस झगड़े के बाद दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई थी। फिर सब कुछ ठीक हो गया था।
इंस्टाग्राम पर डाले गए पोस्टों में निक्की को इंसाफ दिलाने और ससुरालवालों को सजा दिलाने की बातों का जिक्र है। जब निक्की की मौत हुई थी तब कंचन के इंस्टाग्राम अकाउंट makeover_by__kanchan पर करीब 49 हजार फॉलोअर्स थे जो बढ़कर 70 हजार से ज्यादा हो गए हैं।
सात सालों से समझौता कर रही थी निक्की: कंचनकंचन का दावा है कि निक्की की शादी हुए 9 साल हो गए थे। सात साल का उसका बेटा है। वह बेटे की वजह से सात सालों से ससुराल में समझौता कर रही थी। उसका सोचना था कि आज नहीं तो कल चीजें ठीक हो जाएंगी। यह नहीं पता था कि आगे ऐसा कुछ हो जाएगा। कंचन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है। इसमें उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग निक्की को लेकर दुआ कर रहे हैं पर कई सवाल भी उठा रहे हैं। कंचन ने समर्थकों को शुक्रिया बोला है। उन्होंने कहा कि आलोचकों के सभी सवालों का जवाब जल्द मिल जाएगा।
15 दिन पहले से बंद थी विपिन और निक्की की बातचीतइस बीच, कासना कोतवाली पुलिस की जांच में कई नए तथ्य सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि निक्की और विपिन के बीच विवाद तीन साल पहले शुरू हुआ। दोनों बहनें घर में बुटीक और पार्लर चलाती थीं। विपिन को घर पर ग्राहकों का आना-जाना नहीं पसंद था। इसको लेकर झगड़ा शुरू हुआ। पिछले साल निक्की के घरवालों ने विपिन को जारचा गांव की एक युवती के साथ कार में पकड़ा था। उस लड़की ने विपिन के खिलाफ जारचा थाने में शारीरिक शोषण का मुकदमा भी कराया था। बताया जा रहा है कि मौत के 15 दिन पहले से निक्की और विपिन के बीच बातचीत बंद थी। 21 अगस्त को दोनों के बीच किसी मुद्दे पर झगड़ा शुरू हुआ हो गया।
पड़ोसियों का दावा- पुराने वीडियो वायरल कर रहे निक्की के घरवालेसिरसा गांव में रहने वाले विपिन भाटी के पड़ोसियों का कहना है कि निक्की के मायके वाले अधूरे वीडियो वायरल कर रहे हैं। निक्की और विपिन के बीच मारपीट का जो वीडियो सामने आया है वह पिछले साल का है। पिछले साल इस झगड़े के बाद दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई थी। फिर सब कुछ ठीक हो गया था।
You may also like
फैंटास्टिक फोर: पहले कदमों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
आनंदमयी मां : करुणा और भक्ति की साक्षात मूर्ति, समाज में आध्यात्मिकता की जगाई ज्योति
दिल्ली में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारी सम्मेलन का सफल आयोजन
गोवा में फिडे विश्व कप 2025, पीएम मोदी बोले- भारत को मेजबानी पर बेहद खुशी है
इटावा: आनंद बिहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप