नई दिल्ली: दिल्ली विकासपुरी पुलिस ने हरियाणा के एक गांव में छापा मारकर किडनैप हुए 7 साल के बच्चे को सकुशल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अजय वर्मा, अमित, सचिन और अजय के रूप में हुई है।
क्या है मामला
डीसीपी वेस्ट डराडे शरद भास्कर के अनुसार 28 सितंबर को विकासपुरी पुलिस थाने महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा पिछले दिन स्कूल से घर नहीं लौटा है। साथ ही महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि और उसे ऐसा शक है कि अजय ने उसका अपहरण कर लिया है। जिसके बाद महिला ने बताया कि वो पहले लिव इन में उसके साथ रह चुकी है लेकिन किसी वजह से उससे रिश्ता तोड़ कर उससे अलग रह रही थी।
हरियाणा से मिला बच्चा
पुलिस ने मामला दर्ज करके SHO राजवीर सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर संदीप यादव, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार की टीम ने लगातार छानबीन के बाद बच्चे को हरियाणा के हासी से आगे एक गांव से बरामद कर लिया।
लोकेशन ट्रैस कर पकड़ा आरोपी
पुलिस ने बताया हमने बच्चे की लास्ट लोकेशन का पता किया और स्कूल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला शुरू किया। फुटेज में दो बाइक सवार बच्चे को ले जाते दिखे। पुलिस ने उनके फोन को ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन आरोपी फोन को बार बार चालू बंद कर रहे थे। शुरुआत में लोकेशन ट्रैस करने में परेशानी हुई। पुलिस का कहना है कि जैसे ही उनका फोन चालू हुआ और हमने वहां छापा मार बच्चे को सकुशल रेस्कयू कर लिया।
क्या है मामला
डीसीपी वेस्ट डराडे शरद भास्कर के अनुसार 28 सितंबर को विकासपुरी पुलिस थाने महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा पिछले दिन स्कूल से घर नहीं लौटा है। साथ ही महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि और उसे ऐसा शक है कि अजय ने उसका अपहरण कर लिया है। जिसके बाद महिला ने बताया कि वो पहले लिव इन में उसके साथ रह चुकी है लेकिन किसी वजह से उससे रिश्ता तोड़ कर उससे अलग रह रही थी।
हरियाणा से मिला बच्चा
पुलिस ने मामला दर्ज करके SHO राजवीर सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर संदीप यादव, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार की टीम ने लगातार छानबीन के बाद बच्चे को हरियाणा के हासी से आगे एक गांव से बरामद कर लिया।
लोकेशन ट्रैस कर पकड़ा आरोपी
पुलिस ने बताया हमने बच्चे की लास्ट लोकेशन का पता किया और स्कूल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला शुरू किया। फुटेज में दो बाइक सवार बच्चे को ले जाते दिखे। पुलिस ने उनके फोन को ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन आरोपी फोन को बार बार चालू बंद कर रहे थे। शुरुआत में लोकेशन ट्रैस करने में परेशानी हुई। पुलिस का कहना है कि जैसे ही उनका फोन चालू हुआ और हमने वहां छापा मार बच्चे को सकुशल रेस्कयू कर लिया।
You may also like
नवदीप सिंह ने जीता सिल्वर मेडल, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का रिकॉर्ड प्रदर्शन
यहां पर बेटी के जवान होते ही` पिता बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
अगर आपका नाम 'S अक्षर से शुरू` होता है, या “S” नाम के व्यक्ति आपके करीब हैं? तो पढ़िए 'बेहद ख़ास जानकारी
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट` से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें
कृषि, तकनीक और नवाचार से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा: राज्यपाल आनंदीबेन