Next Story
Newszop

देख लो भारत की एयर पावर... कैसे राफेल और सुखोई ने पाकिस्तान में गदर मचा दिया

Send Push
रात 1.44 बजे- भारत का ऐलान- ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च रात 1.51 बजे- इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया में लिखा- जस्टिस इज सर्व्ड, जय हिंदरात 2.46 बजे रक्षा मंत्री ने लिखा- भारत माता की जयइंडियन एयरफोर्स के पास अलग अलग तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट हैं। इसमें स्वदेशी तेजस से लेकर फ्रांस से लिए रफाल तक शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर में सुखोई-30 और रफाल फाइटर जेट का भी इस्तेमाल किया गया। सुखोई फाइटर जेट सुखोई-30 भी एक मल्टीरोल फाइटर जेट है। ये भी ट्विन इंजन फाइटर जेट है। इससे सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस को भी लॉन्च किया जा सकता है। सुखोई -30 फाइटर जेट 57 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें 12 हार्ड पॉइंट हैं यानी 12 वेपन कैरी कर सकता है। ये हवा से हवा में मार करने वाले और हवा से जमीन पर मार करने वाले वेपन एक साथ कैरी कर सकता है और एक साथ दाग सकता है। रफाल फाइटर जेट ये फ्रांस की दसो कंपनी ने बनाया है। ये 4.5 जनरेशन का एयरक्राफ्ट है। ट्विन इंजन वाला रफाल मल्टीरोल फाइटर है। ये लेह जैसे हाईएल्टीट्यूट इलाके से भी अपनी पूरी क्षमता के साथ उड़ान भर सकता है। इससे हवा से हवा में और हवा से सतह पर हमला किया जा सकता है। रफाल में मेटयॉर, स्कैल्प और हैमर मिसाइल है।
Loving Newspoint? Download the app now