आईपीएस नवजोत सिमी हमेशा किसी न किसी तरह लोगों का दिल जीत ही लेती हैं। वो पंजाब के गुरदासपुर से हैं। जबकि उनके पति आईएएस तुषार सिंगला पंजाब के बरनाला से हैं। पर दोनों ने जिस तरह छठ पूजा पर बिहार की परंपरा निभाई, उसे देख लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। फोटो में आईपीएस -आईएएस जोड़ी के साथ उनका लाडला बेटा भी दिख रहा है। नवजोत ने इस मौके पर जो सूट पहना है वो उनकी खूबसूरती में चार- चांद लगाने का काम करता दिखा। वहीं, साथ में खड़े आईएएस तुषार भी किसी से कम नहीं दिखे।
छठ पूजा पर आईपीएस नवजोत ने न सिर्फ सूट पहनकर देसी रूप दिखाया। बल्कि सिंदूर भी बिल्कुल ऐसे लगाई दिखीं जैसे वो बिहार की ही रहने वाली हैं। तभी उनका अंदाज देख लोग तारीफ करने के लिए मजबूर हो गए हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@navjotsimi)
क्यों खास है IPS नवजोत का छठ पूजा मनाना?
2018 बैच की आईपीएस नवजोत सिमी बेशक पंजाब से हैं। लेकिन उन्हें BSAP में बेगूसराय की कमांडेंट बनाया गया है। बिहार के पोस्टिंग होने की वजह से ही उन्होंने छठ पूजा पर सुंदर- सा रूप दिखाकर सबको इंप्रेस कर दिया। बता दें कि आईपीएस नवजोत के साथ उनके पति आईएएस तुषार भी बेगूसराय में ही जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
नवजोत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'आप सभी को लोक आस्था, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। छठी मइया से प्रार्थना है कि वे सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाएं।'
सुंदर- से सूट में दिखीं नवजोत
नवजोत फोटो में लैवेंडर कलर का सूट पहनी दिख रही हैं। उनके कुर्ते की राउंड नेकलाइन वी कट के साथ दी गई है। साथ में लंबी स्लीव्स भी क्लासी नजर आईं। इस कुर्ते पर वाइट स्ट्राइप्स वाले पैटर्न बने हैं। अटायर की ब्यूटी को एन्हांस करने के लिए कुर्ते के नेकएरिया पर सुनहरे धागे से फूलों वाले डिजाइन बनाए हैं। इसके अलावा सीक्वेंस वर्क वाली डीटेलिंग से भी नवजोत के लुक में शाइन ऐड की। जिससे वो और भी सुंदर नजर आईं।
पैंट्स और दुपट्टे ने कंप्लीट बनाया लुक
कुर्ते के साथ नवजोत की मैचिंग पैंट्स भी परफेक्ट नजर आईं। जो कि प्लेन हैं। लेकिन लुक को यूनिक बनाने के लिए पैंट पर नेट ऐड की गई है, जिसका आरपार दिखने वाला डिजाइन देखते बन रहा है। वहीं, दुपट्टे ने भी नवजोत के लुक में वॉल्यूम ऐड की। इस दुपट्टे पर भी कुर्ते की तरह वाइट धागे से सुंदर- सुंदर डिजाइन बनाए गए हैं। जिससे नवजोत का सूट और उनका लुक काफी एलिगेंट दिखा।
सिंदूर- इयररिंग्स ने और खास बनाया लुक
सूट के साथ- साथ नवजोत के माथे पर लगे ऑरेंज सिंदूर ने भी उनके ट्रेडिशनल लुक को स्पेशल बना दिया। जबकि कानों में वो बड़े- बड़े इयररिंग्स पहनी दिखीं। जिनकी मदद से नवजोत का लुक अट्रैक्टिव बन रहा है। वहीं, अपने लुक को भरा- भरा दिखने से बचाने के लिए नवजोत ने गले में कुछ भी नहीं पहना है।
तो यह थी आईपीएस नवजोत की फोटो जो कि छठ पूजा के मौके पर इंटरनेट पर छा गई हैं। उनके देसी लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी किसी पूजा में सबसे अलग और सुंदर दिख सकती हैं।
छठ पूजा पर आईपीएस नवजोत ने न सिर्फ सूट पहनकर देसी रूप दिखाया। बल्कि सिंदूर भी बिल्कुल ऐसे लगाई दिखीं जैसे वो बिहार की ही रहने वाली हैं। तभी उनका अंदाज देख लोग तारीफ करने के लिए मजबूर हो गए हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@navjotsimi)
क्यों खास है IPS नवजोत का छठ पूजा मनाना?
2018 बैच की आईपीएस नवजोत सिमी बेशक पंजाब से हैं। लेकिन उन्हें BSAP में बेगूसराय की कमांडेंट बनाया गया है। बिहार के पोस्टिंग होने की वजह से ही उन्होंने छठ पूजा पर सुंदर- सा रूप दिखाकर सबको इंप्रेस कर दिया। बता दें कि आईपीएस नवजोत के साथ उनके पति आईएएस तुषार भी बेगूसराय में ही जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
नवजोत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'आप सभी को लोक आस्था, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। छठी मइया से प्रार्थना है कि वे सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाएं।'
सुंदर- से सूट में दिखीं नवजोत
नवजोत फोटो में लैवेंडर कलर का सूट पहनी दिख रही हैं। उनके कुर्ते की राउंड नेकलाइन वी कट के साथ दी गई है। साथ में लंबी स्लीव्स भी क्लासी नजर आईं। इस कुर्ते पर वाइट स्ट्राइप्स वाले पैटर्न बने हैं। अटायर की ब्यूटी को एन्हांस करने के लिए कुर्ते के नेकएरिया पर सुनहरे धागे से फूलों वाले डिजाइन बनाए हैं। इसके अलावा सीक्वेंस वर्क वाली डीटेलिंग से भी नवजोत के लुक में शाइन ऐड की। जिससे वो और भी सुंदर नजर आईं।
पैंट्स और दुपट्टे ने कंप्लीट बनाया लुक
कुर्ते के साथ नवजोत की मैचिंग पैंट्स भी परफेक्ट नजर आईं। जो कि प्लेन हैं। लेकिन लुक को यूनिक बनाने के लिए पैंट पर नेट ऐड की गई है, जिसका आरपार दिखने वाला डिजाइन देखते बन रहा है। वहीं, दुपट्टे ने भी नवजोत के लुक में वॉल्यूम ऐड की। इस दुपट्टे पर भी कुर्ते की तरह वाइट धागे से सुंदर- सुंदर डिजाइन बनाए गए हैं। जिससे नवजोत का सूट और उनका लुक काफी एलिगेंट दिखा।
सिंदूर- इयररिंग्स ने और खास बनाया लुक
सूट के साथ- साथ नवजोत के माथे पर लगे ऑरेंज सिंदूर ने भी उनके ट्रेडिशनल लुक को स्पेशल बना दिया। जबकि कानों में वो बड़े- बड़े इयररिंग्स पहनी दिखीं। जिनकी मदद से नवजोत का लुक अट्रैक्टिव बन रहा है। वहीं, अपने लुक को भरा- भरा दिखने से बचाने के लिए नवजोत ने गले में कुछ भी नहीं पहना है।
तो यह थी आईपीएस नवजोत की फोटो जो कि छठ पूजा के मौके पर इंटरनेट पर छा गई हैं। उनके देसी लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी किसी पूजा में सबसे अलग और सुंदर दिख सकती हैं।
You may also like

कौन हैं रंजना प्रकाश देसाई? 8th Pay Commission चेयरमैन जो बदल देंगी आपकी जेब!

चक्रवात 'मोंथा' : दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों की टाइमिंग बदली, यात्रियों को किया अलर्ट

2 मैचों में झटके 15 विकेट... मोहम्मद शमी ने फिर खोला पंजा, अजीत अगरकर ने आखिरी क्यों रखा टीम से बाहर?

रेलवे स्टेशन पर 'मिशन नन्हीं परी', प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती ने महिला कॉन्सेटबल को किया सैल्यूट

श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व




