दुबई: टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने वाली 20वीं टीम का भी फैसला हो गया है। अगले साल फरवरी और मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। जापान पर जीत दर्ज करने के साथ ही यूएई टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेना वाली 20वीं टीम बन गई। ओमान की मेजबानी में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर 2025 खेला जा रहा है। नेपाल और ओमान ने भी इसी टूर्नामेंट से टी20 विश्व कप में जगह बनाई है।
यूएई के खिलाफ जापान ने पहले बैटिंग की। टीम की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। कप्तान केंडेल फ्लेमिंग सिर्फ 4 रन बनाकर हैदर अली का शिकार बन गए। अभिषेक आनंद 10 रनों की पारी खेलने के बाद रन आउट हो गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 12वें ओवर में 56 रन पर जापान के 8 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद वातारू मियाउची ने 32 गेंद पर 45 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और दो छक्के मारे। 11वें नंबर पर उतरे अब्दुल समद (11) के साथ उन्होंने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 44 रन जोड़े। यूएई के लिए हैदर अली ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। मुहम्मद इरफान को दो विकेट मिले।
यूएई को कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशन शराफु की जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने बैटिंग पावरप्ले में ही 66 रन बना दिए। हालांकि दोनों अर्धशतक बनाए बिना आउट हो गए। शराफु ने 27 गेंद पर 46 रन बनाए तो वसीम के बल्ले से 26 गेंद पर 42 रन निकले। मयंक राजेश कुमार ने नाबाद 13 और राहुल चोपड़ा ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को 13वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें
यूएई के खिलाफ जापान ने पहले बैटिंग की। टीम की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। कप्तान केंडेल फ्लेमिंग सिर्फ 4 रन बनाकर हैदर अली का शिकार बन गए। अभिषेक आनंद 10 रनों की पारी खेलने के बाद रन आउट हो गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 12वें ओवर में 56 रन पर जापान के 8 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद वातारू मियाउची ने 32 गेंद पर 45 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और दो छक्के मारे। 11वें नंबर पर उतरे अब्दुल समद (11) के साथ उन्होंने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 44 रन जोड़े। यूएई के लिए हैदर अली ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। मुहम्मद इरफान को दो विकेट मिले।
यूएई को कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशन शराफु की जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने बैटिंग पावरप्ले में ही 66 रन बना दिए। हालांकि दोनों अर्धशतक बनाए बिना आउट हो गए। शराफु ने 27 गेंद पर 46 रन बनाए तो वसीम के बल्ले से 26 गेंद पर 42 रन निकले। मयंक राजेश कुमार ने नाबाद 13 और राहुल चोपड़ा ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को 13वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें
You may also like
उदयपुर से दिल्ली के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
'इस बच्चे की मां को HIV है…' अस्पताल में नवजात के बेड के आगे लगाई तख्ती; कोर्ट ने लगाई फटकार, कहां- 2 लाख भरो
एक्यूआई ने बढ़ाई चिंता, एनसीआर में गाजियाबाद और नोएडा समेत दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में शामिल
नक्सल ऑपरेशन में नहीं होगी SIT जांच, छत्तीसगढ़ HC का फैसला
घर नहीं अब फ्लैट में भी लगवाएं सोलर प्लांट, फ्री होगी बिजली, इस शहर में शुरू होगा ये सिस्टम