अगली ख़बर
Newszop

इवेंट चेक करने के लिए खोला फोन में कैलेंडर, तो अंदर चल रहा था मौत का काउंटडाउन! डेट और टाइम देखकर निकल गई चीख

Send Push
आज के दौर में स्मार्टफोन हर किसी की लाइफ में इतना अहम हो गया है, जितने जरूरी तो शायद इंसान भी नहीं हैं। लोग कुछ भी भूल सकते हैं, लेकिन फोन के बिना कभी घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं।



लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जो फोन, जिसे आप दिल से लगाए सुबह-शाम लेकर घूमते हैं, वो आपकी लाइफ का काल बनकर आ जाए तो? सुनकर अटपटा लगा न। लेकिन जिस फोन को हमने आसानी से सारे एक्सेस दे रखे हैं, वो हमारी ही लाइफ प्रिडिक्ट करने लग जाए तो वाकई में हैरान कर देने वाली बात है।





कैलेंडर में क्या लिखा था?कुछ ऐसा ही घटना एक महिला के साथ हुई, जो अपने फोन पर एक डरावना कैलेंडर इवेंट देखकर बुरी तरह घबरा गई। अपने मोबाइल फोन पर अगले साल के लिए बनी एक रहस्यमय Google कैलेंडर एंट्री देखने के बाद वह काफी घबरा गई, जिसके बाद उसके पति ने कैलेंडर का स्क्रीनशॉट Reddit पर शेयर किया।



image





कैलेंडर में लिखी थी मौत की तारीखमहिला को अपने फोन में 14 मई 2026 की शाम 6 बजे के लिए बना एक भयानक कैलेंडर इवेंट मिला। इस इवेंट का स्क्रीनशॉट उसके पति ने Reddit पर शेयर किया। पोस्ट में उसने लिखा, 'मेरी पत्नी को कैलेंडर में उसके मरने की तारीख मिली है।' फिर उसने लोगों से पूछा, 'मेरी पत्नी को नहीं पता कि यह किसने एड किया और वो बहुत डरी हुई है। क्या कोई तरीका है जिससे पता लगाया जा सके कि यह कहां से आया?'





लोगों ने बताई वजह...पोस्ट पर Reddit यूजर्स ने अलग-अलग थ्योरी दीं कि यह डरावनी गलती कैसे हो सकती है। पति ने यह भी कहा, 'मुझे इससे डर नहीं लग रहा… लेकिन मुझे इस बात को सोचकर चिंता हो रही है कि ये कैलेंडर पर ये स्लॉट किसने किया।' पोस्ट के वायरल होने पर एक Reddit यूजर ने सुझाव दिया, 'क्या यह हो सकता है कि वह नशे में थी और किसी बातचीत या अजीब ख्याल के चलते उसने खुद यह इवेंट एड कर दिया हो।'



एक और यूजर ने पूछा, 'क्या आप Alexa, Siri या Google जैसे वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं? शायद उसने किसी और चीज के लिए अपॉइंटमेंट एड को कहा हो और असिस्टेंट ने गलत सुन लिया हो।'

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें