अगली ख़बर
Newszop

IND vs WI: सिर्फ 10 रन और... कपिल देव की एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे रविंद्र जडेजा, बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए ऐसा

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 104 रनों की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में चार विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 10 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जडेजा के पास उस लिस्ट में शामिल होने का मौका होग, जिसमें अभी तक सिर्फ तीन ही नाम हैं।

4000 से सिर्फ 10 रन दूर जडेजा
रविंद्र जडेजा ने अभी तक 86 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 38.73 की औसत से 3990 रन बनाए हैं। उनके नाम 6 शतक और 27 फिफ्टी है। दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 रन बनाते ही टेस्ट में वह 4000 रन पूरे कर लेंगे। 36 साल के जडेजा ने 2012 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वह जल्द ही टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन गए। टी20 से वह संन्यास ले चुके हैं। वनडे टीम में भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जगह नहीं मिली लेकिन टेस्ट में कमाल जारी है।


टेस्ट में 4000 रन और 300 विकेट

रविंद्र जडेजा के टेस्ट में पहले ही 334 विकेट हैं। टेस्ट इतिहास में अभी तक सिर्फ तीन ही क्रिकेटर रहे हैं, जिनके नाम टेस्ट में 300 से ज्यादा विकेट के साथ ही 4000 से ज्यादा रन हैं। कपिल देव ने 5248 रन बनाने के साथ टेस्ट में 434 विकेट झटके हैं। न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के 4531 रन और 362 विकेट हैं। 5200 रन औऱ 383 विकेट के साथ इयान बॉथम भी इस लिस्ट में हैं। अब 10 रन बनाते रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे खिलाड़ी हो जाएंगे।

कई बड़े दिग्गज ऐसा करने से चूके
टेस्ट में 3000 रन के साथ 300 विकेट लेने वाले कई खिलाड़ी हैं लेकिन वह 4000 रन तक नहीं पहुंच पाए। इसमें पाकिस्तान के दिग्गज कप्तान इमरान खान भी शामिल हैं। उनके 362 विकेट हैं लेकिन रन 3807 ही हैं। भारत के आर अश्विन, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली, साउथ अफ्रीका के शॉन पोलक, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, श्रीलंका के चमिंडा वास के नाम 300 से ज्यादा विकेट तो हैं लेकिन 4000 रनों तक नहीं पहुंच पाए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें