‘पंचायत’, ‘द फैमिली मैन’ जैसी पॉपुलर वेब सीरीज का ठिकाना एमेजॉन प्राइम वीडियो भी उसी दिशा में चल पड़ा है, जिस पर बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दौड़ रहे हैं। प्राइम वीडियो अब अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड यानी विज्ञापन दिखाएगा। वैसे तो इसकी घोषणा पिछले साल ही हो गई थी, लेकिन अब भारतीय दर्शक भी जद में आएंगे। प्राइम वीडियाे में विज्ञापनों की शुरुआत 17 जून से होने जा रही है और अगर आप ऐड नहीं देखना चाहते तो मौजूदा प्लान पर एक्स्ट्रा रकम चुकानी होगी। रिपोर्टों के अनुसार, एमेजॉन इंडिया ने अपने यूजर्स को इस संबंध में ईमेल भेजना शुरू कर दिया है। कितने एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे ऐड फ्री कंटेंट देखने के लिएरिपोर्टों में बताया गया है कि जो दर्शक विज्ञापन नहीं देखना चाहते वो अपनी मौजूदा एमेजॉन प्राइम मेंबरशिप में ऐड-ऑन का विकल्प चुन सकते हैं। इसके तहत 129 रुपये महीना या फिर 699 रुपये सालाना देकर ऐड देखने से बचा जा सकता है। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि ऐड फ्री कंटेंट के लिए वह 999 रुपये ऐड-ऑन में चार्ज करेगी, लेकिन अभी डिस्काउंटेड प्राइस में 699 रुपये लिए जाएंगे। यहां स्पष्ट है कि कंपनी प्राइम मेंबरशिप के लिए जो शुल्क लेती है, ऐड-ऑन शुल्क उससे अलग होगा। कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने यह भी बताया है कि वह टीवी चैनलों या बाकी ओटीटी पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से कम विज्ञापन दिखाएगी। एमेजॉन प्राइम मेंबरशिप कितने की हैसाल 2023 में एमेजॉन ने अपनी प्राइम मेंबरशिप की रिवाइज किया था। इसके तहत 299 रुपये प्रतिमाह से प्लान शुरू होता है। सालान प्लान की कीमत 1499 रुपये है। अब जो भी यूजर इन प्लान्स को खरीदेंगे, उन्हें ऐड देखने होंगे। ऐड नहीं देखने के लिए एक्स्ट्रा ऐड-ऑन करना होगा, जिसकी डिटेल हम आपको ऊपर दे चुके हैं। एमेजॉन के पास लाइट प्लान भी है। उसकी कीमत 799 रुपये है, जिसमें एचडी रेजॉलूशन में कंटेंट स्ट्रीम होता है और ऐड भी दिखाए जाते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, नए बदलाव एमएक्स प्लेयर पर लागू नहीं होंगे। एमेजॉन की कई वेब सीरीज भारत में काफी पॉपुलर हैं। इनमें पंचायत, द फैमिली मैन शामिल हैं। पंचायत का चौथा सीजन जुलाई में रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर हाल ही में आया है। ऐड देखने से जाहिर तौर पर यूजर्स का एक्सपीरियंस खराब होगा। इससे बचने के लिए लोगों को अब अच्छे खासे पैसे देने पड़ जाएंगे।
You may also like
राज्यपाल बागडे का युवाओं को संदेश! "सिर्फ डिग्री लेकर भटकने से कुछ नहीं होगा, हुनर और कौशल ही बनाएंगे भविष्य
Aamir Khan's Sitare Zameen Par Trailer Released: A Heartfelt Journey of Inclusivity
महिलाएं अपनी कोमल त्वचा के लिए अपनाएं यह फेस पैक
केंद्र सरकार ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को संदिग्ध घोषित कर 24 घंटे में भारत छोड़ने को कहा
घर पर बनाएं स्वादिष्ट चॉकलेट डोनट्स: आसान रेसिपी