नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई है। हमले के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात भी की। वहीं, हमले के बाद घाटी से पर्यटकों का पलायन शुरू हो गया है। सरकार ने आतंकियों से बदला लेने और पीड़ितों की हर संभव मदद करने का वादा किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में भारतीय सेना एलओसी पर गोलीबारी करती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी हो रही है। सजग टीम की पड़ताल में यह दावा झूठा पाया गया। क्या है दावा?एक्स (ट्विटर) पर वीडियो को शेयर करते हुए रंजना सिंह हिंद की लाडली नाम के हैंडल से लिखा गया है, 'ब्रेकिंग: एलओसी पर तत्तापानी सेक्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच भारी गोलाबारी हुई। जल्द ही ज्यादा जानकारी दी जाएगी।' देखिए इनकी पोस्ट-इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो रोहित जैन, पीडीए एक सोच, बिरेंद्र कुमार यादव, न्यूज अरोमा, सुरेश सिंह, पंजाब केसरी हिमाचल, सुजीत स्वामी, नागर मल जांगीरपुरा, बाबा बनारस और अरविंद सिंह यादव मुख्य संपादक नाम के एक्स हैंडल से भी पोस्ट किया गया है। देखिए- क्या है वीडियो की सच्चाई?वायरल हो रहे इस वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए तलाशा। पड़ताल में हमें फेसबुक पर तीन लिंक मिले, जिनसे पता चला कि वायरल हो रहा यह वीडियो लगभग पांच साल पुराना है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले से जोड़कर झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।वायरल हो रहा यह वीडियो IAF Garud नाम के फेसबुक पेज पर 15 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'आरती'। देखिए-
इसके अलावा इंडियन आर्मी-भारतीय रक्षक नाम के फेसबुक पेज पर यह वीडियो 1 मई 2020, अरविंद कुमार एलआईसी डेवलेपमेंट अधिकारी/एजेंट भर्ती नाम के फेसबुक पेज पर 2 जुलाई 2020 और इंडियन आर्मी ग्रुप फेसबुक पेज पर 14 मई 2021 को अपलोड किया गया है। देखिए-
निष्कर्षसोशल मीडिया पर भारतीय सेना के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद एलओसी पर भारत-पाकिस्तान के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है। सजग टीम की पड़ताल में यह दावा झूठा पाया गया। वायरल हो रहा यह वीडियो पांच साल पुराना है।
You may also like
डगआउट में गुस्से में दिखे ऋषभ पंत, सातवें नंबर पर भेजे जाने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल - बोले, अगर कप्तान ही खुश नहीं होगा तो टीम कैसे जीतेगी
Pahalgam Attack : रॉबर्ट वाड्रा का विवादित बयान, कहा - पहचान देखकर मारना पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश, क्योंकि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहा है..
बीजिंग में दुनिया की पहली अनूठी हाफ मैराथन, लोगों के साथ दौड़े रोबोट
पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को मिलेगा करारा जवाब: राजीव बिंदल
मुख्यमंत्री ने पीठसैण में क्रांति दिवस पर पेशावर के नायक काे दी श्रद्धांजलि