Next Story
Newszop

shani gochar 2025 : शनैश्चरी अमावस्या पर 30 साल बाद शनि का मीन राशि में राज, मिथुन समेत 4 राशियों को देंगे झोली भरकर लाभ

Send Push
Shani Gochar 2025 Meen Rashi : शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से प्रगति करने वाला ग्रह है। यह एक राशि में ढाई साल गोचर करते हैं और सभी 12 राशियों में गोचर करने में शनि को 30 साल का समय लग जाता है। साल 1996 में शनैश्चरी अमावस्या के दिन शनि का गोचर मीन राशि में हुआ था। अब पूरे 30 साल बाद दोबारा शनैश्चरी अमावस्या पर शनि का गोचर मीन राशि में होगा। इससे कई राशि के जातकों का भाग्य चमक सकता है और चौतरफा लाभ होने के योग बन सकते हैं। साथ ही, इन राशियों को शनिदेव की कृपा से नौकरी और कारोबार में भी भर-भरकर लाभ मिल सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि शनैश्चरी अमावस्या पर शनि के मीन राशि में गोचर करने से किन-किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
वृषभ राशि वालों को नौकरी में मिलेगी तरक्की image

इन राशि के जातकों की धार्मिक रुचि में बढ़ोतरी होगी और जीवन की समस्याओं से भी निजात मिलनी शुरू हो सकती है। पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और आपके लिए आगे बढ़ने के कई नए रास्ते खुलने लगेंगे। अगर आपका लंबे समय से कोई जरूरी काम अटका हुआ था या उसमें बार-बार अड़चनें आ रही थीं, तो वे अब दूर हो जाएंगी और आपके बिगड़े काम बनने शुरू होंगे। नौकरी करने वालों को भी कार्यक्षेत्र पर तरक्की हासिल होगी और सफलता के अन्य मार्ग खुलने लगेंगे। इस दौरान आपको कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है या घर में कोई शुभ कार्य होने के योग बन सकते हैं।


मिथुन राशि वालों को मिलेगा चौतरफा लाभ image

शनि के मीन राशि में गोचर करने से मिथुन राशि के जातकों की कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है। आपको जरूरी कार्यों में अपने घर के बड़े-बुजुर्गों की सहायता और समर्थन मिल सकता है और वह आपका मार्गदर्शन भी करा सकते हैं। व्यापार के मामले में काम धंधे को लेकर कोई योजना बना रहे हैं, तो उसमें भी सफलता हासिल होगी और बड़ा लाभ होने की उम्मीद है। नौकरी करने वाले लोगों को भी कार्यक्षेत्र पर तरक्की मिलेगी और धन लाभ के योग बनेंगे। इस दौरान आपको अपनी आय में वृद्धि करने के नए स्रोत भी हासिल हो सकते हैं। अगर आप लंबे समय से किसी कानूनी मामलों में अटके हुए थे, तो अब उनमें भी आपके पक्ष में फैसले आ सकते हैं और बड़ी सफलता हासिल होगी।


शनैश्चरी अमावस्या तुला वालों को लाभ और उन्नति के मिलेंगे बड़े अवसर image

इन राशि वालों के लिए शनि का गोचर जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र पर लाभ और उन्नति के कई बड़े अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सफलता हासिल करने के लिए आप मेहनत करने से पीछे नहीं हटेंगे और किसी भी कार्य को पूरा करके ही आपको शांति मिलेगी। आप कोई जोखिम भरा या मुश्किल परिस्थितियों वाला निर्णय ले सकते हैं, जिससे आने वाले समय में लाभ जरूर प्राप्त होगा। साथ ही, आपके सुख-साधनों में भी बढ़ोतरी होगी और जीवन में खुशहाली आएगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी और जीवनसाथी के साथ प्रेम व तालमेल में भी बढ़ोतरी होगी। आप परिवार या किसी काम के मामले में यात्रा पर भी जा सकते हैं।


शनैश्चरी अमावस्या, मकर राशि वालों की सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि image

शनि के मीन राशि में गोचर करने से मकर राशि के जातकों को भी लाभ प्राप्त होने वाला है। नौकरी करने वाले लोगों को अपने कार्यक्षेत्र पर उन्नति प्राप्त होगी और साथ ही, अधिकारी वर्ग से सहयोग व समर्थन मिल सकता है। अगर लंबे समय से आपके मन की कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही है, तो वह अब पूरी हो सकती है। जीवन में धन लाभ के योग बनने शुरू होंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। व्यापार और नौकरी करने वालों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। मकर राशि वाले घर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, कंप्यूटर, फोन या वॉशिंग मशीन ला सकते हैं। इस दौरान आप कोई वाहन खरीदने की योजना भी बना सकते हैं जिसमें सफलता प्राप्त होगी। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे और भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

Loving Newspoint? Download the app now