नई दिल्ली: इंडियन प्रीमिर लीग यानी आईपीएल जब से शुरू हुआ है तब से ही लाइमलाइट में रहा है। टूर्नामेंट को लेकर हर साल कुछ न कुछ नई बातें पता चलती हैं। कोई खिलाड़ी अंदर के राज खोलता है तो कोई चैंपियन टीम के माइंडसेट के बारे में बताता है। हालांकि, हम भी आपके लिए आईपीएल से जुड़ी एक ऐसी खास स्टोरी लेकर आए हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंं। हम आपको बताने जा रहे हैं साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जैक कैलिस और उनकी सगी बहन जेनिन कैलिस के बारे में। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि कैलिस ने कई साल आईपीएल खेला है। हालांकि, एक सीजन ऐसा था जिसमें कैलिस खेल रहे थे और उनकी बहन जेनिन आईपीएल में ही चीयरलीडर थीं।
जैक कैलिस की बहन थीं चीयरलीडर
दिग्गज क्रिकेटर जैक कैलिस की बहन ने आईपीएल में बतौर चीयरलीडर भी काम किया है। 2009 का आईपीएल लोकसभा चुनाव के चलते साउथ अफ्रीका में हुआ था। उस आईपीएल सीजन में जेनिन कैलिस (जैक कैलिस की बहन) चेन्नई सुपर किंग्स की चीयरलीडर थीं। उनके भाई जैक कैलिस उस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे। उस सीजन में जब एक बार सीएसके और आरसीबी का मैच हुआ था तो जैक कैलिस के आउट होने पर उनकी बहन जेनिन कैलिस ने डांस किया था।
हालांकि, जैक कैलिस की बहन ने अब चीयरलीडर का काम छोड़ दिया है। वह अब फीजियोथेरेपिस्ट हैं। जेनिन को डांस का शौक था। उन्होंने चीयरलीडर का काम हॉबी के लिए किया था। शादी के बाद जेनिन ने चीयरलीडर का काम छोड़ दिया था।
जैक कैलिस का आईपीएल में करियर
50 साल के जैक कैलिस ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स का भी प्रतिनिधित्व किया है। कैलिस ने 2014 तक आईपीएल खेला था। कैलिस ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं और 2427 रन बनाने के साथ-साथ 65 विकेट भी लिए हैं।
जैक कैलिस की बहन थीं चीयरलीडर
दिग्गज क्रिकेटर जैक कैलिस की बहन ने आईपीएल में बतौर चीयरलीडर भी काम किया है। 2009 का आईपीएल लोकसभा चुनाव के चलते साउथ अफ्रीका में हुआ था। उस आईपीएल सीजन में जेनिन कैलिस (जैक कैलिस की बहन) चेन्नई सुपर किंग्स की चीयरलीडर थीं। उनके भाई जैक कैलिस उस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे। उस सीजन में जब एक बार सीएसके और आरसीबी का मैच हुआ था तो जैक कैलिस के आउट होने पर उनकी बहन जेनिन कैलिस ने डांस किया था।
हालांकि, जैक कैलिस की बहन ने अब चीयरलीडर का काम छोड़ दिया है। वह अब फीजियोथेरेपिस्ट हैं। जेनिन को डांस का शौक था। उन्होंने चीयरलीडर का काम हॉबी के लिए किया था। शादी के बाद जेनिन ने चीयरलीडर का काम छोड़ दिया था।
जैक कैलिस का आईपीएल में करियर
50 साल के जैक कैलिस ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स का भी प्रतिनिधित्व किया है। कैलिस ने 2014 तक आईपीएल खेला था। कैलिस ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं और 2427 रन बनाने के साथ-साथ 65 विकेट भी लिए हैं।
You may also like

राजस्थान में कंडक्टर भर्ती परीक्षा में 28 हजार 741 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, उदयपुर में सबसे कम और अलवर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे

बिहार विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में 121 सीटों पर 60.18 प्रतिशत मतदान

3 दिन की नवजात को Air Ambulance से मुंबई भेजा, MP में पहली बार इतने छोटे शिशु को किया एयरलिफ्ट

सीवी रमन बर्थडे: भौतिकी में नोबेल पाने वाले पहले एशियाई, जिसकी खोज से विश्व पटल पर चमका भारत

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी वीरगाथा




